अक्षय कुमार(Akshay Kumar) की लाडली नितारा(Nitara) महज 8 साल की हैं और उनकी क्यूटनेस सभी को खूब भाती हैं. ट्विंकल खन्ना(twinkle Khanna) अक्सर नितारा की वीडियो और फोटो फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं जो फैंस को काफी पसंद आती हैं. अब ट्विंकल की ये प्यारी सी बेटी ब्यूटीशियन बनने की कोशिश कर रही हैं और उन्होंने सबसे पहले अपने हुनर का जादू मम्मी के चेहरे पर ही दिखा दिया है. ट्विंकल खन्ना(Twinkle Khanna) ने आज इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उनका चेहरा कुछ रंगा रंगाया सा नजर आ रहा है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ये नितारा ने अपनी मम्मी का मेकअप किया है. 


 






जी हां...ये तस्वीर देखकर लोग सोच रहे हैं कि शायद ट्विंकल ने होली की तस्वीर थोड़ी लेट पोस्ट की है लेकिन सच्चाई ये है कि नितारा ने मम्मी का मेकअप करने की कोशिश की और चेहरा कुछ ऐसा बन गया. ट्विंकल ने ये पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा -  लगता है जैसे मुझे सज़ा मिली है. मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर नितारा का कोई भविष्य नहीं. 


20 सालों से फिल्मों से दूर हैं ट्विंकल खन्ना


आपको बता दें क ट्विंकल खन्ना लगभग 20 सालों से फिल्मों से दूर हैं. उन्होंने शादी से पहले ही फिल्मी करियर छोड़ दिया था और उसके बाद वो किसी फिल्म में नजर नहीं आईं. हालांकि वो बेहतरीन राइटर हैं और उनकी कई किताब पब्लिश हो चुकी हैं. सोशल मीडिया पर ट्विंकल काफी एक्टिव रहती हैं. और अपने हर प्रोजेक्ट की जानकानी फैंस को देती हैं इसके अलावा वो महामारी के इस दौर में लोगों की मदद के लिए आगे आई हैं. उन्होंने पति अक्षय कुमार के साथ मिलकर डोनेशन से लेकर ऑक्सीजन तक लोगों को मुहैया कराई है. 


ये भी पढ़ेंः Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah: टप्पू उर्फ Raj Anadkat से नाराज हुए जेठालाल यानि Dilip Joshi? इंस्टाग्राम पर किया अनफॉलो!