सुपरस्टार अक्षय कुमार फिल्म के बाद अब रियल लाइफ में भी पैडमैन बनकर जरूरतमंद महिलाओं की मदद कर रहे हैं. कोरोना वायरस में बड़ी रकम दान करने के बाद अब अक्षय कुमार जरूरतमंद महिलाओं को सैनिटरी पैड देने की मुहिम से जुड़े गए हैं. अक्षय कुमार समर्पण नाम की एनजीओ के साथ मिलकर अब हर रोज मुंबई में जरूतमंद महिलाओं को 10,000 सैनिटरी पैड्स उपलब्ध कराएंगे.


इसे लेकर अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया और सभी के इस मुहिम से जुड़ने अपील की है. उन्होंने लिखा, 'एक अच्छे काम के लिए आपके सपोर्ट की जरूरत है. कोविड में पीरियड्स नहीं रुकते, मुंबई की जरूरतमंद महिलाओं को पैड्स मुहैया करवाने में मदद करें, हर दान मायने रखता है.' सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार के इस कदम की काफी सराहना हो रही है.





इसके साथ ही एनजीओ की फाउंडर डॉ. रूमा भार्गवा ने पिंकविला से बात करते हुए कहा, "भारत में केवल 42% महिलाएं ही पैड का इस्तेमाल करती हैं, इसके कई कारण हो सकते है जैसे खरीदने में असमर्थ, उपलब्धता की कमी, मासिक धर्म स्वच्छता के प्रति जागरुकता की कमी."


आपको बता दें कि देश में कोरोना वायरस की लड़ाई में अक्षय कुमार ने पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ की बड़ी राशि दान देकर न सिर्फ सबको चौंका दिया था, बल्कि इसके बाद ढेर सारी सुर्खियां भी बटोरी थीं. अक्षय कुमार ने इसके बाद भी जरूरतमंद लोगों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को मदद जारी रखी थी. इसके साथ ही अक्षय कुमार ने फिल्म और टीवी कलाकारों की संस्था 'सिने ऐंड टेलिविज़न आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (सिंटा) को 45 लाख रुपये की आर्थिक मदद पहुंचाई है.