टेलीविजन स्टार दिव्यांका त्रिपाठी को एडवेंचर रिएलिटी टेलीविजन शो 'फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी सीजन 11' में जीत मिले, इसके लिए अभिनेत्री आकांक्षा पुरी उनका समर्थन कर रही हैं. आकांक्षा कहती हैं, "मेरे जानने वालों में कई लोग इस साल खतरों के खिलाड़ी (केकेके) कर रहे हैं इसलिए कोई एक नाम लेना मेरे लिए मुश्किल है, लेकिन निश्चित रूप से मैं दिव्यांका त्रिपाठी को सपोर्ट कर रही हूं क्योंकि हम दोनों ने साथ में लंबा सफर तय किया है. हम दोनों एक ही होमटाउन और एक ही स्कूल से हैं. मुझे पता है कि वह क्या कर सकती है. वह एक मजबूत लड़की है और सभी प्रतिभागियों को कड़ी टक्कर देने के काबिल है. उन्हें केकेके में जीतते हुए देखकर गर्व का अनुभव होगा."

Continues below advertisement

वह आगे कहती हैं, "अगर मुझे चांस मिलता तो मैं जरूर केकेके में शामिल होती. मैंने दिव्यांका से कहा है कि शो से लौटने के बाद वह मुझे कुछ टिप्स और पूरा डिटेल्स दे ताकि इससे मुझे आगे मदद मिले."

Continues below advertisement

बता दें कि शो की शूटिंग दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में हो रही हैं. दिव्यांका लगभग दो हफ्ते से केपटाउन में एक्शन और स्टंट को एन्जॉय कर रही हैं. इसके साथ ही केपटाउन के मौसम को आनंद ले रही हैं. इस दौरान उन्होंने नए दोस्त भी बनाए हैं. 

केपटाउन से सभी सेलेब्स अपनी एक से एक तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं. इस बार श्वेता तिवारी से लेकर दिव्यांका तक कई ऐसे सेलेब्स रियलिटी शो में दिखाई देने वाले हैं जिसके कारण फैंस की एक्साइटमेंट इस बार डबल दिखाई दे रही है.