Thank God And Ram Setu Clash : बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn), सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh)  'थैंक गॉड' (Thank God) में साथ नज़र आने वाले हैं. पहले ये फिल्म जुलाई में रिलीज़ होने वाली थी,  लेकिन अब फिल्म की रिलीज़ डेट चेंज कर दी गई है. अजय की मल्टी स्टारर फिल्म  'थैंक गॉड' अब दिवाली पर बड़े पर्दे पर धूम मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है. फिल्म का निर्देशन इंद्र कुमार कर रहे हैं. 

आपको बता दें कि ये तीसरी बार होगा जब रकुल और अजय साथ में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. दोनों इससे पहले 'दे दे प्यार दे' और 'रनवे 34' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. इन स्टार्स के अलावा फिल्म में नोरा फतेही भी हैं, जो एक डांस नंबर में दिखाई देंगी. वह श्रीलंकाई गायिका योहानी के लोकप्रिय गीत 'माणिके मगे हिते' के रीमेक में थिरकती नजर आएंगी.

इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित एक टी-सीरीज फिल्म्स और मारुति इंटरनेशनल प्रोडक्शन, 'थैंक गॉड', भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अशोक ठकेरिया, सुनीर खेतरपाल, दीपक मुकुट, आनंद पंडित और माकर्ंड अधिकारी द्वारा निर्मित और यश शाह द्वारा सह-निर्मित है. फिल्म 2022 की दिवाली पर रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है.

अक्षय कुमार और अजय देवगन का क्लैश...अगर अजय देवगन की फिल्म  'थैंक गॉड' इस साल दिवाली पर रिलीज़ होती है तो अजय देवगन बड़े पर्दे पर अक्षय कुमार से टकराएंगे. दरअसल, अक्षय कुमार की फिल्म 'राम सेतु' (Ram Setu) भी दिवाली पर रिलीज़ होने के लिए तैयार है. 'राम सेतु' में जैकलीन फर्नांडीज और नुसरत भरूचा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.'राम सेतु' का निर्देशन फिल्म निर्माता अभिषेक शर्मा ने किया है.सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद, फिल्म विशेष रूप से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. 

Salaar: सालार में प्रभास के किरदार से उठा पर्दा, पहली बार इस रोल में आएंगे नजर