Rudra - The Edge of Darkness: कई बड़े स्टार्स अब ओटीटी का रुख कर रहे हैं और अब इस लिस्ट में अजय देवगन (Ajay Devgan) जैसे सुपरस्टार का नाम भी जुड़ने जा रहा है. अजय देवगन जल्द ही ओटीटी पर डेब्यू करेंगे और सीरीज का नाम है रुद्रा (Rudra). ये एक क्राइम ड्रामा सीरीज होगी जिसमें अजय देवगन का किरदार काफी दिलचस्प दिखाया जाएगा. यूं तो पहले भी अजय देवगन पुलिसवाले की भूमिका फिल्मों में निभा चुकी हैं लेकिन इस सीरीज में वो पुलिसवाले तो होंगे लेकिन काफी अलग किरदार में नजर आएंगे. 

Continues below advertisement

इस महीने हो सकती है रिलीजअब इस तरह की खबरें आ रही हैं कि इसी महीने अजय देवगन की रुद्रा - द एज ऑफ डार्कनेस ओटीटी पर दस्तक दे देगी. इसकी शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है. अप्रैल में इस सीरीज से अजय का पहला लुक रिवील किया गया था. लेकिन इसका ट्रेलर कब रिलीज होगा और ये फिल्म कब दर्शकों का मनोरंजन करेगी इस बारे में कोई ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन अब कहा जा रहा है कि जुलाई के आखिर तक इसे रिलीज किया जा सकता है 

ब्रिटिश क्राइम ड्रामा लूथर का हिंदी रीमेक है रुद्राआपको बता दें कि रुद्रा ऑरिजिनल स्टोरी नहीं है बल्कि ये ब्रिटिश क्राइम ड्रामा सीरीज लूथर का हिंदी रीमेक है जिसमें ईदरिस एल्बा लीड रोल में थे. अब ये किरदार रुद्रा में अजय देवगन निभाते हुए नजर आएंगे. ये सीरीज इतनी पसंद की गई कि इसके पांच सीजन रिलीज हो चुके हैं. यही कारण है कि दर्शक रुद्रा का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. रुद्रा के अलावा भी अजय देवगन की कई फिल्में लाइन में हैं. उनकी भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया बनकर तैयार है और स्वतंत्रता दिवस पर उसे रिलीज किया जा सकता है. इसके अलावा वो मैदान में भी दिखेंगे. 

Continues below advertisement

ये भी पढ़ेंः Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: एक ही शख्स से 'तुलसी वीरानी' की सास ने की थी दो बार शादी, फिर आ गई थी रिश्ते में दरार!

ये भी पढ़ेंः Khesari lal Yadav Song: खूब धूम मचा रहा है ‘नाच के मलकिनी’, खेसारी लाल यादव का नजर आया जुदा अंदाज