One Film that changed Aishwarya Rai Personal Life and Career: ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) जिन्होंने अपनी जिंदगी में कामयाबी का वो दौर देखा जो हर लड़की देखना चाहती है. विश्व सुंदरी से लेकर बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस बनने तक का सफर ऐश्वर्या राय ने तय किया है और आज वो एक बड़े घराने की बहू हैं. कहते हैं हर किसी की जिंदगी में एक मोड़ ऐसा आता है जो उनकी जिंदगी बदलने  का माद्दा रखता है. ऐश्वर्या की जिंदगी में ऐसे कई हसीन मोड़ आए. लेकिन एक मोड़ ऐसा था जिसने ऐश्वर्या के करियर को ऐसी उड़ान दी कि उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. लेकिन इसी मोड़ ने उनकी निजी जिंदगी में हलचल मचा दी थी.


यूं तो ऐश्वर्या राय ने 1997 में ही अपने करियर की शुरुआत कर ली थी. फिल्म का नाम था इरुवर. लेकिन उनकी जिंदगी बदली 1999 में जब फिल्म हम दिल दे चुके सनम रिलीज हुई. इस फिल्म का निर्देशन किया था संजय लीला भंसाली ने जो उनका ड्रीम प्रोजेक्ट थी. फिल्म के हीरो थे सलमान खान और उनकी हीरोईन थीं ऐश्वर्या राय. फिल्म प्रेम कहानी पर आधारित थी. लेकिन दोनों के बीच फिल्माया जा रहा ऑन स्क्रीन लव ना जाने कब ऑफ स्क्रीन लव स्टोरी में तब्दील हो गया. फिल्म खत्म हुई तो खबरें आने लगी ऐश्वर्या और सलमान को लेकर. तब ये कपल खूब चर्चा में रहा. सलमान करियर के पीक पर थे और खूबसूरती में ऐश्वर्य का कोई मुकाबला ना था. लिहाजा ये जोड़ी बेहद खूबसूरत थी. लेकिन फिर इस जोड़ी की लग गई नजर. 


करियर बढ़ा लेकिन ठहर गई थी जिंदगी
हम दिल दे चुके सनम फिल्म ऐश्वर्या राय के करियर की सबसे सफल फिल्मों में गिनी जाती है. सच मानिए तो इसी फिल्म ने ही ऐश्वर्या को बॉलीवुड में स्थापित किया और ऐश्वर्या के करियर को बढ़ाने में मील का पत्थर साबित हुई लेकिन ये भी झूठ नहीं कि इसी फिल्म की बदौलत ऐश्वर्या की जिंदगी में कुछ समय तक भूचाल आ गया था. फिल्म की रिलीज के कुछ समय तक को सब ठीक रहा लेकिन फिर कुछ समय के बाद ही सलमन और ऐश्वर्या दोनों के बीच विवाद की खबरें आने लगीं. मीडिया में दोनों के बारे में काफी कुछ छपने लगा. दोनों की लड़ाई, फिर मारपीट की खबरें तक समाचारों की हेडलाइन बनने लगीं. और इसके आगे की कहानी तो आप सब जानते ही हैं. आज भी दोनों का नाम जब भी जुबां पर आता है तो ये किस्सा ताजा हो उठता है और जब तक सिनेमा रहेगा तब तक ये किस्से यूं ही सुनाई देते रहेंगे.


ये भी पढे़ंः Deepika Padukoe ने एक पार्टी के दौरान अपनी खूबसूरत ब्लैक ड्रेस के साथ पहना महंगा नेक पिस, देखें फोटो