Aishwarya Rai Bachchan Net Worth Details: अपनी खूबसूरती के लिए फेमस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) इन दिनों अपने पूरे परिवार यानी बेटी आराध्या और पति अभिषेक बच्चन के साथ कांस फिल्म फेस्टिवल में छाई हुई हैं. फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या द्वारा पहनी गई फ्लोरल ड्रेस खासी चर्चाओं में रही थी. बहरहाल, सिर्फ यही एक कारण नहीं है जिसके चलते ऐश्वर्या राय चर्चाओं में रहीं हों, एक्टिंग से लेकर एंटरप्रेन्योरशिप तक ऐसा बहुत कुछ है जिसके चलते एक्ट्रेस सुर्खियां बटोरती रहती हैं. आज हम आपको बताएंगे कि ऐश्वर्या की कुल संपत्ति कितने करोड़ रुपए की है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह संपत्ति ना सिर्फ फिल्मों बल्कि प्रॉपर्टी और अन्य कई इन्वेस्टमेंट्स के जरिए एक्ट्रेस ने बनाई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐश्वर्या ना सिर्फ एक शानदार एक्ट्रेस हैं बल्कि गजब की बिज़नेसवुमन भी हैं. एक्ट्रेस ने कई स्टार्टअप्स में करोड़ों रुपयों का निवेश किया हुआ है. यही नहीं, ख़बरों की मानें तो ऐश्वर्या ने आज से कुछ साल पहले महाराष्ट्र में बड़े पैमाने पर विंड पॉवर प्रोजेक्ट में भी पैसा लगाया था.
बात यदि ऐश्वर्या राय की फिल्मों से होने वाली कमाई की करें तो एक्ट्रेस प्रति फिल्म 10-12 करोड़ रुपए तक चार्ज करती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐश्वर्या राय बच्चन की कुल नेटवर्थ 775 करोड़ रुपए के आस-पास है. एक्ट्रेस की नेटवर्थ के पीछे ब्रांड इंडोर्समेंट का भी बड़ा हाथ है.