Arjun Bijlani Host India Got Talent: टीवी पर जल्द ही नया रियल्टी शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' (india's Got Talent) शुरू होने जा रहा है, इस शो में देशभर से ऐसे कंटेस्टेंट हिस्सा लेंगे जिनका टैलेंट आपको दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर कर देगा. इस शो को एक्ट्रेस किरण खेर (Kirron Kher), शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और रैपर बादशाह (Badshah) जज करते दिखाई देंगे. वहीं अब इस शो के होस्ट को लेकर भी खबर सामने आ रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस शो को खतरों के खिलाड़ी 11 के विनर, अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) होस्ट करेंगे. 


अर्जुन बिजलानी पिछले दिनों खतरों के खिलाड़ी 11 शो में खतरनाक स्टंट करते हुए नजर आए थे. उन्होंने जितने शानदार स्टंट्स दिखाए हैं. उनकी कॉमिक टाइमिंग भी उतनी ही शानदार है. जो एक शो को होस्ट करने के लिए बेहद जरूरी होती हैं. अर्जुन बिजलानी, इंडियाज गॉट टैलेंट का भी होस्ट करेंगे इस पर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है लेकिन ये शो जल्द ही टीवी पर प्रीमियर किया जाएगा. शो के निर्माता इससे मनोरंजक बनाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं.



वर्कफ्रंट की बात करें तो अर्जुन बिजलानी टीवी का एक जाना माना चेहरा हैं. अर्जुन, इश्क में मरजावां, मिले जब हम तुम और परदेस में हैं मेरा दिल जैसे सीरियल में अहम भूमिका निभा चुके हैं. इसके अलावा वो कई रियल्टी शो भी होस्ट कर चुके हैं. 


ये भी पढ़ें-


Vicky Kaushal से होने वाली शादी की तैयारी को लेकर खुद Katrina Kaif ने संभाला मोर्चा, लिया काम से ब्रेक!


Vicky Kaushal-Katrina Kaif Wedding: नए घर के इंटीरियर डेकोरेशन पर निगरानी रख रहे Katrina Kaif-Vicky Kaushal, एक्ट्रेस ने शुरू की वेडिंग आउटफिट्स की ट्रायल