कैटरीना कैफ और विक्की कौशल दोनों ही शादी के तुरंत बाद ही काम में जुट गए हैं शादी के बाद जहां विक्की एमपी में फिल्म की शूटिंग के लिए रवाना हो गए थे तो वहीं कैटरीना कैफ ने सलमान खान संग की टाइगर 3 की शूटिंग. वहीं अब टाइगर 3 के अलावा कैटरीना नजर आएंगीं मैरी क्रिसमस में. जिसकी शूटिंग शुक्रवार से शुरू कर दी गई है.
कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के सेट से पहले टेक की तस्वीर शेयर करते हुए ये जानकारी दी है. इस फिल्म में कैटरीना कैफ साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति के साथ नजर आएंगीं. फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन कर रहे हैं. फिलहाल फिल्म की कहानी को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं है.
इस साल क्रिसमस पर रिलीज होगी मैरी क्रिसमसमीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म मैरी क्रिसमस इस साल क्रिसमस पर ही रिलीज होने जा रही है. और उसी वक्त टाइगर श्रॉफ की गणपत भी रिलीज होगी ऐसे में इन दोनों फिल्मों की भिड़ंत बॉक्स ऑफिस पर होने वाली है. और देखना ये होगा कि कौन किस पर भारी पड़ेगा.
टाइगर 3 में दिखेगा जोया का एक्शन अवतारवहीं मैरी क्रिसमस के बाद कैटरीना कैफ जोया बनकर फैंस को खास तोहफा देंगी. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और हाल ही में सलमान और कैटरीना की पहली झलक भी सामने आ चुकी है. इस वीडियो से साफ है कि दोनों टाइगर 3 में ट्रिपल एक्शन के साथ वापसी कर रहे हैं.
इस वीडियो को शेयर करते हुए कैटरीना ने ये भी ऐलान कर दिया कि उनकी फिल्म अगले साल ईद पर यानि 21 अप्रैल के दिन रिलीज होगी. यानि फिलहाल एक साल का इंतजार आपको करना होगा. इससे पहले टाइगर और टाइगर जिंदा है को भी काफी पसंद किया गया था.