सिल्वर स्क्रीन के बाद अब OTT पर धमाका करने को तैयार हैं Kajol, नए साल के पहले दिन ‘त्रिभंग’ का टीज़र किया शेयर
एबीपी न्यूज़ | 01 Jan 2021 11:15 PM (IST)
त्रिभंग की टीज़र की खास बात ये है कि इसमें केवल महिलाएं ही नज़र आ रही हैं. ऐसे में साफ है कि ये कहानी महिलाओं पर ही केंद्रित होगी. काजोल के गेटअप को देखकर साफ पता चलता है कि वो इसमें एक ओडिशी डांसर की भूमिका निभाने वाली हैं.
पिछले साल जनवरी में सिल्वर स्क्रीन पर तान्हाजी के रूप में धमाका करने के बाद अब काजोल(Kajol) फिर से स्क्रीन पर कमाल करती दिखाई देंगी. खास बात ये है कि अब तक सिल्वर स्क्रीन पर ही अपनी अदाकारी का जादू चलाने वालीं काजोल ओटीटी पर डेब्यू करने जा रही हैं. और नए साल के पहले ही दिन उन्होंने फैंस को अपनी अपकमिंग मूवी त्रिभंग(Tribhanga) का टीज़र शेयर कर सरप्राइज़ भी दे दिया है. कैसा है त्रिभंग का टीज़र त्रिभंग की टीज़र(Tribhanga Teaser) की खास बात ये है कि इसमें केवल महिलाएं ही नज़र आ रही हैं. ऐसे में साफ है कि ये कहानी महिलाओं पर ही केंद्रित होगी. काजोल के गेटअप को देखकर साफ पता चलता है कि वो इसमें एक ओडिशी डांसर की भूमिका निभाने वाली हैं. इससे पहले यू ट्यूब पर रिलीज़ शॉर्ट फिल्म देवी भी पूरी तरह से महिलाओं की कहानी थी जिसमें भी काजोल ने कम शब्दों में ठोस बात कह डाली थी. और इस बार भी उनसे उसी चमत्कार की उम्मीद की जा रही है. एक नज़र आप भी डालिए त्रिभंग के टीज़र पर . रेणुका शहाणे ने किया है निर्देशन खास बात ये है कि इस फिल्म का निर्देशन भी एक महिला ने ही किया है. डायरेक्टर रेणुका शहाणे हैं. जिनकी तारीफ काजोल काफी कर रही हैं. हालांकि निर्देशन के क्षेत्र में वो वाकई तारीफ के काबिल हैं या नहीं. ये तो फिल्म की रिलीज़ के बाद ही पता चल पाएगा. जो 15 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकेगी. काजोल के अलावा भी इस फिल्म में कई सितारे हैं. कुणाल रॉय कपूर, मिथिला पालकर, तन्वी आज़म भी काफी अहम भूमिकाओं में नज़र आने वाले हैं. वहीं फिल्म को अजय देवगन ने प्रोड्यूस किया है. पिछले साल जनवरी में रिलीज हुई थी तान्हाजी बीते साल जनवरी के महीने में काजोल और अजय देवगन की तान्हाजी रिलीज़ हुई थी जो साल की ब्लॉकबस्टर हिट रही. फिल्म को लोगों का खूब प्यार मिला. काजोल की एंट्री को सरप्राइज़ रखा गया था. और लोगों को स्क्रीन पर फिल्म देखने के दौरान ही पता चला कि काजोल भी इस फिल्म का अहम हिस्सा है. काजोल और अजय दोनों को ही इस फिल्म में काफी पसंद किया गया था. ये भी पढ़ेंः टेलीविज़न की नागिन Mouni Roy का आउटडोर फोटो शूट वायरल, ब्लैक ड्रेस में ढा रही हैं कहर