नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार्स सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, जिस वजह से उन्हें कई बार फैन्स की प्रशंसा के साथ-साथ ट्रोलर्स का भी सामना करना पड़ जाता है. ऐसे में कुछ स्टार्स ने ट्विटर से दूरी बनाने का फैसला किया है. सोनाक्षी सिन्हा के साथ ही एक्टर आयुष शर्मा, साकिब सलीम और जहीर इकबाल ने ट्विटर को अलविदा कह दिया है.

सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम पर अपने ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए फैन्स को अपने ट्विटर को डिएक्टिवेट करने की जानकारी दी. सोनाक्षी ने लिखा अपने मानसिक स्वास्थ्य को बचाने की दिशा में सबसे पहला कदम है खुद को नेगेटिविटी से दूर रखना. इन दिनों ट्विटर कुछ ऐसा ही बन चुका है. इसलिए मैं अपना अकाउंट डिएक्टिवेट कर रही हूं. बाय. शांति में रहो.' इसके साथ कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, 'आग लगे बस्ती में, मैं अपनी मस्ती में, बाय ट्विटर.' इतना ही नहीं, सोनाक्षी सिन्हा ने अपने पोस्ट के कमेंट सेक्शन को ब्लॉक कर दिया है. उनकी पोस्ट पर अब कोई कमेंट नहीं कर सकता है.

वहीं, एक्टर साकिब ने ट्विटर पर एक लेटर की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''मैं तुमसे दूर जा रहा हूं ट्विटर. उन्होंने लेटर में लिखा, ''हैलो ट्विटर, जब हम पहली बार मिले थे, तो आप प्यारे थे. भावनाओं को व्यक्त करने, ज्ञान इकट्ठा करने और कई अलग-अलग पॉइंट ऑफ व्यू को समझने का एक बड़ा प्लेटफॉर्म था. लेकिन, अब सभी नफरत में खो गए. 99 हजार फॉलोअर्स का शुक्रिया, हम दूसरे प्लेटफॉर्म्स के जरिए एक दूसरे से जुड़ेंगे.''

आयुष शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए ट्विटर छोड़ने की जानकारी दी. आयुष ने लिखा, ''280 शब्द मनुष्य जाति का उल्लेख करने के लिए बहुत कम हैं. लेकिन 280 शब्द फेक न्यूज, नफरत, नकारात्मकता फैलाने के लिए बहुत होते हैं. मैंने भेड़ चाल में चलकर खराब सोच को फैलाने वालों को देखने के लिए ट्विटर ज्वाइन नहीं था. खुदा हाफिज.'' वहीं जहीर इकबाल ने ट्विटर छोड़ने से किए गए ट्वीट का स्क्रीन शॉट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया. जिसमें उन्होंने लिखा, ''गुडबाय ट्विटर.''

बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद से बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर बहस छिड़ गई है. जिसके चलते कई स्टार्स ट्रोलर्स के निशाने पर आए गए हैं.

ये भी पढ़ें:

दोनों हाथों से लिख लेते थे सुशांत सिंह राजपूत, एक्टर का VIDEO देख आप रह जाएंगे हैरान

अपने बाइसेक्सुअल होने और प्रियांक शर्मा-पार्थ समथान को लेकर विकास गुप्ता ने दिया ये बयान