टीवी क्वीन एकता कपूर के सबसे पॉपुलर सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से घर घर में 'बा' के नाम से मशहूर हुई एक्ट्रेस सुधा शिवपुरी ने लंबे समय तक बॉलीवुड में काम किया. हालांकि, इस बात की जानकारी कम ही लोगों को है कि सुधा बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार ओम शिवपुरी की पत्नी थीं, जिन्होंने एक लंबे समय तक फिल्मों में विलेन बनकर खूब नाम कमाया.
भले ही आज सुधा शिवपुरी हमारे बीच में नहीं है, लेकिन दर्शकों के दिलों में वो आज भी अपने 'बा' के किरदार के लिए याद की जाती हैं. आपको बता दें कि सुधा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बतौर बाल कलाकार की थी. बचपन से ही जिम्मेदारियों का बोझ उनके कंधों पर आ गया था जिसकी वजह से उन्हें छोटी उम्र में काम करना शुरू कर दिया था.
दरअसल, सुधा के पिता का देहांत बहुत पहले ही हो गया था जिसके बाद उनकी मां की तबियत भी खराब रहने लगी. इसी वजह से उन्हें परिवार की जिम्मदारी उठाने के लिए फिल्मों में काम करना पड़ा था. मशहूर एक्टर ओम शिवपुरी से उन्होंने साल 1968 में ने शादी कर ली.
शादी के बाद सुधा शिवपुरी दिल्ली में खुद का थियेटर चलाती थीं, जहां वो मशहूर नाटक 'आधे अधूरे', 'तुगलक' और 'खामोश: अदालत जारी है' का हिस्सा भी बनीं और खुद की पहचान बनाने में कामयाब हुई. फिर साल 1974 में सुधा ने मुंबई की राह पकड़ी, क्योंकि उन दिनों उनके पति ओम शिवपुरी को फिल्मों के ऑफर मिल रहे थे जिसकी वजह से उन्हें मुंबई शिफ्ट होना पड़ा. वहां पहुंच कर उन्होंने उन्होंने डायरेक्टर बासु चैटर्जी की फिल्म 'स्वामी' से साल 1977 में अपना बॉलीवुड में डेब्यू किया. फिर 'इंसाफ का तराजू', 'हमारी बहू अलका', 'सावन को आने दो,' 'सुन मेरी लैला', 'बर्निंग ट्रेन', 'विधाता', 'माया मेमसाब' और 'पिंजर' जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में भी उन्होंने शानदार काम किया.
वहीं फिल्मों के साथ-साथ सुधा ने टीवी इंडस्ट्री में भी खूब नाम कमाया. एकता कपूर के सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'शीशे के घर', 'आ बैल मुझे मार', 'वक्त का दरिया', 'दामन', 'संतोषी मां', 'कसम से' और 'किस देश में है मेरा दिल' जैसे बहुत से शानदार सीरियल्स में काम किया था.