इस दिन काम पर लौटेंगी Shehnaaz Gill, Sidharth Shukla की मौत का गम भुलाकर करेंगी शूटिंग
एबीपी न्यूज़ | 04 Oct 2021 07:45 PM (IST)
शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill) एक पंजाबी फिल्म ‘हौसला रख’ में नज़र आने वाली हैं. इस फिल्म में एक्ट्रेस के साथ फेमस सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ भी हैं.
शहनाज़ गिल, सिद्धार्थ शुक्ला
Shehnaaz Gill Comeback: एक्ट्रेस शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शहनाज़ गिल 7 अक्टूबर से दोबारा शूटिंग शुरू कर देंगी. आपको बता दें कि एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की मौत के बाद से ही शहनाज़ गहरे सदमें में थीं और उन्होंने खुद को बाहरी दुनिया से पूरी तरह अलग-थलग कर लिया था. सिद्धार्थ का 2 सितंबर को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. आपको बता दें कि शहनाज़ गिल एक पंजाबी फिल्म ‘हौसला रख’ (Honsla Rakh) में नज़र आने वाली हैं. इस फिल्म में एक्ट्रेस के साथ फेमस सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ भी हैं.
फिल्म हौसला रख की शूटिंग वैसे तो पूरी हो चुकी है लेकिन फिल्म का एक प्रमोशनल सॉन्ग एक्ट्रेस शहनाज़ गिल पर फिल्माया जाना है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस पर सॉन्ग 15 सितंबर को फिल्माया जाना था हालांकि सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद शहनाज़ की ऐसी हालत ही नहीं थी कि वो शूटिंग पर जा सकें इस कारण यह सॉन्ग अब तक शूट नहीं हो सका है. फिल्म हौंसला रख के प्रोड्यूसर दिलजीत थिंड ने बताया कि, ‘हम लगातार शहनाज़ की टीम से संपर्क में हैं. शहनाज़ एक प्रोफेशनल कलाकार हैं और मुझे ख़ुशी है कि वो जल्द हमारे साथ शूटिंग शुरू करने वाली हैं’.
बताया जा रहा है कि फिल्म हौंसला रख के प्रमोशनल सॉन्ग की शूटिंग ब्रिटेन या भारत में से किसी एक जगह पर होगी. आपको बता दें कि शहनाज़ गिल और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 13 के बाद नजदीकियां बढ़ीं थीं यह दोनों जल्द शादी भी करना चाहते थे लेकिन सिद्धार्थ की मौत के बाद शहनाज़ का यह सपना हमेशा के लिए अधूरा रह गया है.