The Kapil Sharma Show Upcoming Episode: इस हफ्ते द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में कपूर खानदान की बहू और बेटी दोनों ही नजर आने वाली हैं. इस हफ्ते नीतू कपूर बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी (Riddhima Kapoor Sahni)  के साथ शो में पहुंचेंगी और होंगी ढेर सारी गपशप और मजेदार बातें. लेकिन साथ ही नीतू कपूर (Neetu Kapoor) खोलेंगी कपूर खानदान की पोल भी. पोल भी ऐसी वैसी नहीं बल्कि बताएंगीं कुछ ऐसा जिसे सुनकर बेटी रिद्धिमा कपूर (Riddhima Kapoor) भी रह जाएंगीं दंग. 


सामने आया शो का नया प्रोमो
द कपिल शर्मा शो के अपकमिंग एपिसोड का नया प्रोमो सामने आया है जिससे साफ है यह एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है और इसमें कई पोल भी कपूर खानदान की नीतू कपूर भी खोलने वाली हैं. इस प्रोमो में नीतू कहती हैं – कपूर्स का एक फेक एरोगेंस हैं...ऊपर से रुबाब, अंदर से लल्लू. जैसे ही ये बात नीतू कहती है तो इस पर बेटी रिद्धिमा कपूर का रिएक्शन देखने लायक होता है. यानि इस बार कपूर खानदान के मजेदार किस्सो से कॉमेडी की महफिल सजने जा रही है.






इससे पहले एक और शानदार प्रोमो सामने आया था. जिसमें रिद्धिमा कपूर ने भाई रणबीर कपूर का एक किस्सा सुनाया था. और उनकी भी चोरी सबके सामने आ गई थी. रिद्धिमा ने बताया था कि जब वो लंदन से छुट्टियों में घर आई थीं तब रणबीर अपनी गर्लफ्रेंड को घर लेकर आया था. उस वक्त उस लड़की ने जो टॉप पहना था वैसा ही टॉप रिद्धिमा के पास था जो काफी समय से उन्हें मिल रहा था. उस लड़की को देखने के बाद उन्हें पता चला कि रणबीर उनके कपड़े चुपके से अपनी गर्लफ्रेंड को देते थे. 






पहले भी कई बार नीतू कपूर कपिल शर्मा के शो में नजर आ चुकी हैं लेकिन हर बार वो एक्टर ऋषि कपूर के साथ ही दिखीं. लेकिन इस बार नीतू बेटी के साथ आ रही हैं. 2020 में ऋषि कपूर का निधन लंबी बीमारी के कारण हो गया था. 


ये भी पढ़ेंः बहन Riddhima kapoor के कपड़े चोरी कर अपनी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट करते थे Ranbir Kapoor, The Kapil Sharma Show में खुली पोल!