नई दिल्ली: लॉकडाउन के चलते दूरदर्शन पर पुराने फेमस टीवी सीरिल्यस का प्रसारण किया जा रहा है. ये शो दर्शकों को बेहद पसंद आ रहे हैं और टीआरपी के नए रिकॉर्ड कायम कर रहे हैं. अब इस फेहरिस्त में फेमस टीवी सीरियल 'श्री कृष्‍णा' का नाम शामिल हो गया है. अब जल्द ही दूरदर्शन पर 'श्री कृष्‍णा' को प्रसारित किया जाएगा. इस बात की जानकारी प्रसार भारती ने ट्वीट कर दी.

प्रसार भारती ने अपने आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट कर लिखा 'श्री कृष्‍णा' का प्रसारण डीडी नेशनल पर जल्द किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग स्टे होम का भी इस्तेमाल किया. प्रसार भारती ने इस जानकारी के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें 'श्री कृष्‍णा' की लीलाओं को दर्शाया गया है. दर्शक 'श्री कृष्‍णा' के टीवी पर दोबारा प्रसारित होने को लेकर काफी उत्साहित हैं. कमेंट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

बता दें कि दूरदर्शन पर पहले से ही 'रामायण', 'महाभारत', 'चाणक्‍य', 'शक्तिमान', 'देख भाई देख' जैसे शोज की वापसी हो चुकी हैं. अब 'श्री कृष्‍णा' की टीवी पर वापसी की खबर ने दर्शकों के चेहरे पर मुस्कुराहट और बढ़ा दी है.

फेमस धारावाहिक 'श्री कृष्‍णा' पहले साल 1993 में दूरदर्शन के मेट्रो चैनल पर प्रसारित हुआ था और इसके बाद फिर साल 1996 में दूरदर्शन पर प्रसारित किया गया था. उस वक्त इस शो ने दर्शकों के बीच अपनी छहरी छाप छोड़ी थी. लोग घंटो पहले इस सीरियल के टीवी पर आने का बेसब्री से इंतजार किया करते थे. शो की लोकप्रियता और लोगों की डिमांड को देखते हुए इसे दोबारा प्रसारित करने का फैसला किया गया है.

ये भी पढ़ें:

TikTok Viral Video: रितेश देशमुख का ये मजेदार वीडियो देख छूट जाएगी हंसी

राम, सीता, लक्ष्मण और रावण के रूप में इन बॉलीवुड कलाकारों को देखना चाहते हैं 'रामायण' के 'लक्ष्मण'