Karan Johar to produce freedom fighter Usha Mehta’s biopic: पिछले पांच सालो में करण जौहर (Karan Johar) ने 'राजी', 'केसरी', 'गुंजन सक्सेना' और हाल ही में रिलीज हुई 'शेरशाह' (Shershaah) जैसी देशभक्ति फिल्मों का निर्माण किया है. करण ने हाल ही में 'सी. शंकरन नायर' की बायोपिक की घोषणा की, जिन्होंने जलियांवाला बाग नरसंहार के बारे में सच्चाई को उजागर करने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब धर्मा प्रोडक्शंस स्वतंत्रता सेनानी उषा मेहता (Usha Mehta) की लाइफ पर फिल्म बनाने वाले हैं.






उषा मेहता ने भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान ब्रिटिश सरकार को कड़ी टक्कर दी थी. स्वतंत्रता के बाद उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था. यह एक गुमनाम नायक की वीरता की कहानी है और करण जौहर की टीम कुछ समय से इसकी स्क्रिप्ट पर काम कर रही है. स्क्रिप्ट अमात्य गोराडिया और प्रीतेश सोधा के नाटक खार खार पर आधारित है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में मेकर्स किसी बड़ी एक्ट्रेस को कास्ट करने की तैयारी में हैं. कास्टिंग और प्री-प्रोडक्शन का काम भी शुरू हो चुका है.






आपको बता दें कि इन दिनों करण जौहर दिल्ली में अपनी निर्देशित फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की शूटिंग शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इस फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म में रणवीर दिल्ली के एक लड़के की भूमिका निभा रहे हैं.


यह भी पढ़ेंः


डाइट करने से कतराती हैं Sanya Malhotra, Fitness के लिए करती हैं बस ये आसान काम


Tara Sutaria Fitness: खूब खाती हैं Fast Food, फिर भी एक सिंपल Workout से पा लेती हैं शानदार Figure