साल 2018 में जॉन अब्राहम(John Abraham) की सत्यमेव जयते(Satyamev Jayate) रिलीज़ हुई थी और इस फिल्म से ज्यादा इसका दिलबर सॉन्ग(Dilbar song) चर्चा में रहा था और आज भी चर्चा में है. इस गाने ने रातों रात नोरा फतेही(Nora Fatehi) को सुपरस्टार की श्रेणी में ला खड़ा किया था. हालांकि नोरा उससे कई साल पहले ही भारत आ चुकी थीं, वो काम भी कर रही थी लेकिन उन्हें वो पहचान नहीं मिल पाई थी जो दिलबर ने दिलाई. जब नोरा भारत में अपना नाम कमाने के इरादे से आईं तो हर स्ट्रगलर की तरह उन्हें भी काफी रिजेक्शन झेलने पड़े थे जिनसे वो भी टूट गई थीं. 


शुरुआती दौर में दिए थे कई ऑडिशन



नोरा फतेही के इंस्टाग्राम पर 2.1 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वे इंस्टा पर काफी एक्टिव रहती हैं. (Photo Gallery: Manav Manglani)

एक इंटरव्यू में नोरा फतेही ने बताया था कि जब वो मोरक्को से मुंबई अपना सपना पूरा करने आई थीं तब उन्होंने काफी ऑडिशन भी दिए थे और हम बार उन्हें लगता था कि इस बार वो जरुर सेलेक्ट हो जाएंगी लेकिन हर बार मिल रहे रिजेक्शन ने उन्हें भी अंदर से तोड़ दिया था. उन्हें लगने लगा था कि शायद यहां उनका कुछ नहीं होगा. और उन्हें वापस ही जाना पड़ेगा. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. धीरे धीरे दिन, महीने साल निकलते गए और नोरा को वो मौका मिल गया जिसकी उन्हें तलाश थी. 


डान्सिंग के साथ एक्टिंग भी चाहती हैं करना



नोरा फतेही कितनी बेहतरीन डांसर हैं ये तो सभी जानते हैं. लेकिन नोकेवल डांस तक ही सीमित नहीं हैं बल्कि एक्टिंग भी करना चाहती हैं. और इसके लिए वो मौके की तलाश में हैं. वहीं अपने स्ट्रगल पीरियड से जुड़ा एक और किस्सा भी नोरा ने शेयर किया था जब एक कास्टिंग डायरेक्टर ने उन्हें खुद बुलाकर काफी बुरा भला सुनाया था. नोरा ने उनका नाम तो रिवील नहीं किया था लेकिन उन्होंने नोरा को वापस तक चले जाने की सलाह दे दी थी और काफी बुरा बर्ताव किया था. 


ये भी पढ़ेंः Miss Universe में Sushmita Sen से पूछा गया था इंडिया को लेकर सवाल, एक्ट्रेस के जवाब पर बज उठी थीं तालियां