हाल ही में एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें उनका लुक एकदम बदला हुआ नजर आ रहा है. अनुष्का की ये फोटो काफी तेजी से वायरल हो रही है और फैन्स इस पर कमेंट कर बता रहे हैं कि अभी भी उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो दिखाई दे रहा है.


अनुष्का ने शेयर की सोशल मीडिया पर फोटो


अनुष्का ने ये फोटो कल यानि रविवार को अपने सोशल  मीडिया अकाउंट पर शेयर की है जिसमें वो धूप में एक सोफे पर बैठी हुई नजर आ रही हैं. अनुष्का ने इस दौरान जीन्स के साथ ब्लू जैकेट पहन रखी है और बालों को खुला रखा है. फोटो को शेयर करते हुए अनुष्का ने कैप्शन में लिखा कि, लाइट कैचर.





कई दिनों से बड़े पर्दे से गायब है अनुष्का


अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुष्का शर्मा कई दिनों से बड़े पर्दे से गायब हैं. आखिरी बार वो फिल्म जीरो में दिखाई दी थीं. इसके बाद उन्होंने अपने प्रोडेक्शन में दो वेब सीरीज का निर्माण किया जिसका नाम है पाताल लोक और बुलबुल. दोनों ही सीरीज को लोगों ने  काफी पसंद किया था. पाताल लोक में सभी किरदारों के काम को काफी सराहा गया था. अब अनुष्का के फैन उनको बड़े पर्दे पर देखने का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


मैं अपने करियर के किसी प्रोजेक्ट को कम नहीं आंक सकती: गौहर खान


डिलिवरी ब्वॉय के सपोर्ट में परिणीति चोपड़ा ने जोमेटो से किया आग्रह, जल्द से जल्द सच्चाई बताएं