Aryan Khan की बेल के बाद कैसे मनेगा Shahrukh Khan का जन्मदिन, सामने आई बड़ी जानकारी
abp news | 30 Oct 2021 11:43 PM (IST)
2 नवंबर को जहां शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) का जन्मदिन है, वहीं 13 नवंबर को आर्यन खान (Aryan Khan) का जन्मदिन आता है.
शाहरुख़ खान,आर्यन खान
Shah Rukh Khan Birthday: ड्रग्स मामले में लगभग 3 हफ्ते तक जेल में रहने के बाद शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को आखिर जमानत पर रिहा कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आर्यन की रिहाई के बाद शाहरुख़ के घर मन्नत पर जश्न सा माहौल है. आपको बता दें कि आर्यन खान को कोर्ट ने जमानत ज़रूर दी है लेकिन एक-दो नहीं बल्कि पूरी 14 शर्तों के साथ, इस बीच शाहरुख़ खान और आर्यन के बर्थडे सेलिब्रेशन से जुड़ी एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. आपको बता दें कि 2 नवंबर को जहां शाहरुख़ खान का जन्मदिन है वहीं 13 नवंबर को आर्यन खान का जन्मदिन आता है. अब ख़बरों की मानें तो शाहरुख खान इस बार अपने बर्थडे सहित बेटे आर्यन के बर्थडे और मन्नत में होने वाली दिवाली पार्टी को सादगी से मनाना चाहते हैं. वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि आर्यन के जमानत पर बाहर आने के बाद अब शाहरुख़ खान जल्द ही अपनी फिल्मों की शूटिंग वापस से शुरू करने वाले हैं.
आपको बता दें कि शाहरुख़ खान अपनी बहुचर्चित फिल्म 'पठान' की शूटिंग में बिजी थे इस बीच आर्यन की गिरफ्तारी हुई जिसके बाद से ही किंग खान ने इस फिल्म की शूटिंग से दूरी बना ली थी. ख़बरों में दावा किया जा रहा है कि शाहरुख़ चाहते हैं कि आर्यन की जमानत की सभी शर्तों का पालन ठीक ढंग से हो और यह मामला जल्द से जल्द ठंडे बस्ते में जाए. आपको बता दें कि ड्रग्स से जुड़े मामले को लेकर एनसीबी आर्यन खान की दोस्त अनन्या पांडे से भी पूछताछ कर चुकी है.