बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के घर नन्ही परी आई. अनुष्का शर्मा ने मुंबई में बेटी को जन्म दिया. अपने पहले बच्चे के जन्म पर कोहली काफी खुश हैं. बेटी को जन्म देने के बाद अनुष्का शर्मा अपने घर के बाहर पहली बार नजर आई. अनुष्का शर्मा वीडियो में ब्लू डेनिम जीन्स और जैकेट को कैरी करती नज़र आ रही हैं. इंस्टाग्राम पर शेयर हुआ अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का वीडियो फैन्स काफी पसंद कर रहे है. एक फैन ने कमेंट में लिखा कि, ‘अनुष्का शर्मा अपनी बेटी को जन्म देने के बाद और भी ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं.





आपको बता दें, अनुष्का शर्मा ने 11 जनवरी को ही बेटी को जन्म दिया था. उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट भी जारी किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि, ‘हम दोनों को यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमारे घर बेटी हुई है. हम आपके प्यार और शुभकामनओं के लिए दिल से आभारी हैं. अनुष्का और हमारी बेटी, दोनों बिल्कुल ठीक हैं. हमारा यह सौभाग्य है कि हमें जिंदगी का यह चैप्टर अनुभव करने का मौका मिला. हम जानते हैं कि आप यह जरूर समझेंगे कि इस वक्त हमें थोड़ी प्राइवेसी चाहिए.’





आपको बता दें, अनुष्का शर्मा ने मां बनने से पहले एक मैगजीन के कवर पेज के लिए अनुष्का शर्मा ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटोशूट कराया था. वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुष्का शर्मा आखिरी बार फिल्म परी में नज़र आई थीं. अनुष्का शर्मा सोशल मीडिया पर अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अक्सर ग्लैमरस फोटोज और वीडियो को शेयर करती दिखाई देती हैं.