बॉलीवुड एक्ट्रेस और 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) की जज अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) के ठहाकों से 'कपिल (Kapil SHarma) के शो में चार चांद लग जाते हैं. हालांकि हमेशा हंसती मुस्कुराती हुई दिखने वाली अर्चना ने अपनी जिंदगी में बहुत कुछ झेला है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, अर्चना की पहली शादी नाकामयाब रही. उस शादी के टूटने के बाद अर्चना का दिल भी टूट गया था और उन्होंने सोच लिया था कि अब वो दोबारा कभी शादी नहीं करेंगी. लेकिन परमीत (Parmeet Sethi) से मिलने के बाद उन्होंने फिर से मुस्कुराना शुरू किया और उनका पुरुषों के प्रति नज़रिया भी बदलने लगा. परमीत से मिलने के बाद अर्चना को महसूस हुआ कि पुरुष नर्म दिल भी होते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक बार परमीत सेठी ने अर्चना के बारे में बात करते हुए कहा था कि- 'मेरे लिए वो पहली नज़र का प्यार था. मैं अर्चना की खूबसूरती का दीवाना था'. वहीं अर्चना ने भी परमीत से अपनी पहली मुलाकात के बारे में कहा था कि- 'मैं पहली बार परमीत से एक पार्टी में मिली थी. उस वक्त मैं एक मैग्जीन पढ़ रही थी, इतने में परमीत ने बिना मुझसे पूछे मेरे हाथ से वो मैग्जीन खींच ली और अपने किसी दोस्त को उसमें छपी अपनी एक तस्वीर दिखाने लगे. ये सब मुझे काफी अजीब लगा. लेकिन उन्होंने मुझे इसके लिए सॉरी बोला, जो मुझे अच्छा लगा.'