Afsana Khan Out From Bigg Boss 15: कलर्स टीवी के सबसे विवादित शो बिग बॉस में इस हफ्ते जबरदस्त घमासान देखने को मिला. अपने दोस्तों करण कुन्द्रा (Karan Kundrra), तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और उमर रियाज (Umar Riaz) से धोखा खाने के बाद अफसाना खान (Afsana Khan) आउट ऑफ कंट्रोल हो गई. उन्होंने घर में जमकर तोड़फोड़ की और खुद को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, जिसके बाद बिग बॉस ने कड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें घर से निकलने का आदेश दिया, लेकिन अफसाना ने उनकी बात भी नहीं मानी, जिसके बाद मेकर्स ने क्रू टीम के और सदस्यों को भेजकर उन्हें घर से बाहर निकाला. 


अफसाना ने घर में किया हंगामा


दरअसल घर में हुए वीआईपी जोन टास्क में उमर रियाज ने अफसाना की जगह विशाल कोटियन को वीआईपी टिकट दिया जिसके बाद अफसाना बौखला गईं थी. अफसाना ने राजीव अदातिया पर भी उनसे छेड़खानी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जब वो वॉशरूम की ओर जा रही थीं तो वो भी उनके पीछे-पीछे आए और उन्हे गलत तरीके से छूने की कोशिश की. अफसाना ने शो में जमकर भद्दे शब्दों का इस्तेमाल किया, जय भानुशाली और प्रतीक सहजपाल ने उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन उन्होंने किसी की नहीं सुनी. इधर राजीव भी लगातार उनके आरोपों से इनकार करते रहे. 



राजीव अदातिया पर लगाया छेड़खानी का आरोप


राजीव पर आरोप लगते देख शमिता शेट्टी से रहा नहीं गया और उन्होने बचाव करने की कोशिश की. इस पर अफसाना उन पर भी बरस पड़ी और उन्हें मेंटल और फेक कहा. शमिता ने भी कहा कि वो अपना आपा खो चुकी हैं. लेकिन अफसाना तो जैसे रुकने को तैयार ही नहीं थी. उन्होने बिग बॉस की संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया और पानी की बोटल और कुर्सियां फेंकी इसके बाद उन्होंने किचन में रखे चाकू से खुद को नकुसान पहुंचाने की कोशिश की, जय और उमर ने उन्हें किसी तरह रोका. 


बिग बॉस से बाहर हुईं अफसाना खान


तमाम हंगामे के बाद बिग बॉस ने अफसाना के कंफेशन रूम में आने को कहा, अफसाना ने कहा कि इस घर में अब या तो वो रहेंगी या शमिता, जिसके बाद बिग बॉस ने उन्हें डॉक्टर के साथ घर छोड़ने को कहा. लेकिन अफसाना घर छोड़ने को भी तैयार नहीं हुई. उन्होंने कहा कि अगर वो घर से बाहर आएंगी तो राजीव को भी साथ लेकर जाएंगी. बाद में मेकर्स ने क्रू के कुछ और सदस्यों को भेजकर अफसाना को घर से बाहर निकाला. अफसाना ने दावा किया है कि वो घर से बाहर आने के बाद राजीव के खिलाफ केस दर्ज कराएंगी. 


ये भी पढ़ें..


Urfi Javed Video: येलो साड़ी में दिखा Urfi Javed का दिलकश अंदाज, टिप-टिप बरसा पानी पर एक्ट्रेस ने दिखाए किलर मूव्स


Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: जेठालाल ने अय्यर का फोन रिपेयर कराने की ली जिम्मेदारी, बबिता पर इंप्रेशन जमाने के चक्कर में फिर फंसेंगे जेठा!