Adnan Sami Facts: सिंगर अदनान सामी (Adnan Sami) का आज 15 अगस्त को जन्मदिन है. इस ख़ास मौके पर हम आपको सिंगर से जुड़ी कुछ बेहद दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अदनान सामी 35 से ज्यादा म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स बजा लेते हैं. वहीं, उन्हें पियानो बजाने में विशेष महारत हासिल है. अदनान सामी एक लंबे वक्त तक पाकिस्तान में रहे हैं लेकिन वे अब भारतीय नागरिक हैं. आपको बता दें कि अदनान सामी ना सिर्फ अपनी पर्सनल बल्कि प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी चर्चाओं में रह चुके हैं.


बताया जाता है कि अदनान सामी ने एक दो नहीं बल्कि 4-4 शादियां की थीं लेकिन इनकी पिछली 3 शादियां पांच साल भी नहीं टिक सकी थीं. बहरहाल, एक और वजह है जिसके चलते अदनान सामी चर्चाओं में रह चुके हैं और वो वजह थी सिंगर का बढ़ा हुआ वज़न.




जी हां, आपको बता दें कि अदनान सामी का वज़न एक समय पर 230 किलो हुआ करता था. कहते हैं कि अपने बढ़े वज़न के चलते अदनान सामी को हेल्थ रिलेटेड कई कॉम्प्लीकेशन्स होने लगे थे. यहां तक कि डॉक्टरों ने भी सिंगर से कह दिया था कि यदि उन्होंने अब अपना वज़न कम नहीं किया तो वे छह महीने से ज्यादा जिंदा नहीं रह सकेंगे. बहरहाल, इसके बाद अदनान ने अपना वज़न घटाने के लिए जो कुछ भी किया वो आज भी एक मिसाल है.




 
असल में सिंगर ने 15 महीने के भीतर ही बिना किसी सर्जरी के 165 किलो वज़न कम कर लिया था. एक बार एक इंटरव्यू में अदनान ने बताया था कि उन्होंने वज़न कम करने के लिए अपनी डाइट का विशेष ध्यान रखा था और खाने में प्रोटीन को ज्यादा महत्त्व दिया था.


ये भी पढ़ें-


Darlings: ओटीटी पर भी धमाल कर रही है आलिया भट्ट की फिल्म, अब नेटफ्लिक्स पर बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड


Khatron Ke Khiladi 12: मोहित मलिक और रुबीना दिलैक के बीच हुई भिड़ंत, निशांत ने प्रतीक को दी शिकस्त