सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण की शादी की तैयारियां ज़ोरों पर चल रहीं हैं. हालांकि, कोरोना संक्रमण के चलते शादी में 50 से अधिक लोगों के बुलाने पर मनाही है. ऐसे में आदित्य नारायण की शादी में कितने लोग शामिल हो पाते हैं यह समय ही बता पाएगा.




इस बीच बेटे की शादी की तैयारियों पर चर्चा करते हुए उदित नारायण ने बताया कि बेटे आदित्य की शादी 1 दिसंबर को मंदिर में होगी. उदित नारायण के अनुसार शादी के अगले ही दिन इसका रिसेप्शन मुंबई के पांच सितारा होटल में दिया जाएगा.

शादी की तैयारियों के बारे में चर्चा करते हुए उदित नारायण ने बताया कि उनकी तरफ से सभी बंदोबस्त चाक चौबंद हैं. उदित ने बेटे की शादी के लिए प्रधानमंत्री मोदी और बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को भी न्योता भेजा है. हालांकि, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर कितने लोग शादी में पहुंच पाते हैं इसे लेकर एक पल के लिए उदित भी संशय में नज़र आते हैं.



आपको बता दें कि उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण अपनी पहली और इकलौती फिल्म ‘शापित’ में को स्टार रहीं श्वेता अग्रवाल से शादी कर रहे हैं. आदित्य और श्वेता एक दूसरे को पिछले दस सालों से जानते हैं.

अक्षय कुमार की फिल्म ‘बेल बॉटम’ के कास्टिंग डायरेक्टर के खिलाफ रेप का मामला दर्ज