मनोरंजन की दुनिया में बहुत सारी शादियां हुई हैं और एक के बाद नई शादी भी हो रही है. कुछ समय पहले आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल शादी के बंधन में बंधे और उनकी शादी की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी. हाल ही में आदित्य नारायण ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो अपनी पत्नी के साथ रोमांटिक होते दिखाई दिए. आपको बता दें, ये वीडियो उनके हनीमून का एक है जो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है.





आपको बता दें, दोनों शादी के बाद कश्मीर में अपना हनीमून मनाने पहुंचे थे. दोनों ने अपना क्वालिटी टाइम वादियों और बर्फ के बीच में बिताया. हाल ही में आदित्य नारायण ने एक हनीमून वीडियो शेयर किया, जिसमें श्वेता पति आदित्य का कान काटती नजर आ रही हैं. इस दौरान के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. सिंगर आदित्य नारायण ने गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल संग 1 दिसंबर को शादी रचाई.





आदित्य नारायण ने वीडियो शेयर करने के साथ लिखा कि, दुनिया में 7.8 मिलियन लोगों के बीच हम दोनों को एक-दूसरे का साथ मिला. हैप्पी वैलेंटाइन्स डे मेरी पत्नी और सोलमेट को.’ इससे पहले आदित्य नारायण ने पत्नी को वैलेंटाइन्स डे के मौके पर विश किया. इस वीडियो को अभी तक 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और फैंस इस वीडियो पर लगातार प्रतिक्रिया देते नहीं थक रहे हैं.