बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन को 4 महीने का समय होने जा रहा है और अभी भी इस केस की छानबीन जारी है. वहीं सुशांत के निधन के बाद बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ( Kangana Ranaut) ने दावा किया था कि सुशांत की मौत हत्या है, अगर ऐसा नहीं हुआ तो वो अपना पद्मश्रीव अवॉर्ड वापस कर देंगी. सूत्रों के मुताबिक, हाल ही में एम्स की फोरेंसिक टीम की रिपोर्ट्स सामने आई है जिसमें सुशांत सिंह राजपूत की मौत को आत्महत्या बताया गया है जिसके बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने कंगना रनौत पर निशाना साधते हुए कहा है कि- 'कुछ लोग अपना अवॉर्ड वापस करने वाले हैं.'



मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब मुंबई पुलिस सुशांत सिंह राजपूत के केस की जांच कर रही थी, तब कंगना ने कहा था कि- 'मुंबई पुलिस ने मुझे बुलाया था और मैंने उनसे बोला कि मैं इस वक्त मनाली में हूं, आप यहां पर मेरा बयान लेने के लिए किसी को भेज सकते हैं. बाद में मेरे पास कोई नहीं आया. अगर मैंने कुछ ऐसा कहा है जिसके लिए मेरे पास सबूत नहीं है, या मैं उसे साबित नहीं कर सकती तो मैं अपना पद्मश्री अवॉर्ड वापस कर दूंगी.'





अब स्वरा ने कंगना की इसी बात पर ताना मारते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है कि-'अब सीबीआई और एम्स, दोनों ने सुशांत की मौत को सुसाइड बता दियाहै. कुछ लोग अपना सरकारी अवॉर्ड्स नहीं लौटाएंगे?' स्वरा का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.



आपको बता दें आज यानि बुधवार को सुशांत के केस में उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को ज़मानत मिल गई है. वहीं इस केस में एम्स के मेडिकल बोर्ड ने सीबीआई (CBI) को अपनी आखिरी रिपोर्ट भी सौंप दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुशांत सिंह राजपूत की मौत सुसाइड के कारण हुई है. फिल्हाल सीबीआई की तरफ से अभी ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी होनी बाकी है.