टीवी के पॉपुलर शो 'बिग बॉस' के 14वें सीजन में पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) और एजाज खान (Eijaz Khan) की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया. हाल ही में पवित्रा ने ब्वॉयफ्रेंड और एक्टर एजाज खान के साथ अपना 34वां जन्मदिन मनाया था, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं. अपने बर्थडे के खास मौके पर पवित्रा पुनिया ने मीडिया से बात करते हुए एजाज खान के साथ अपने रिश्ते को लेकर बहुत से खुलासे किए.






हाल ही में पवित्रा पुनिया ने अपने इंटरव्यू में कहा कि उनकी मां एजाज खान के धर्म की वजह से काफी परेशान हैं. पवित्रा ने ये भी बताया कि उनके परिवार में एजाज खान के धर्म और उम्र की वजह से तरह-तरह की बातें हो रही हैं. उन्होंने आगे कहा, 'मैं और एजाज एक-दूसरे की इज्जत करते हैं और हम एक-दूसरे को समझने की कोशिश भी कर रहे हैं, ये जरूरी है नहीं तो आगे चलकर रिश्तों में परेशानियां आ जाती हैं.'






इसके अलावा पवित्रा पुनिया ने इस इंटरव्यू में कहा, 'हम एक-दूसरे का ख्याल रखते हैं. मुझे एजाज की उम्र से फर्क नहीं पड़ता. मेरे माता-पिता के जमाने में जोड़ियों में 10-12 साल का अंतर हुआ करता था, अब ऐसा हो रहा है तो क्या परेशानी है.' पुनिया ने एजाज खान के धर्म के बारे में भी बात की और कहा, 'हम अलग-अलग धर्मों से हैं. एजाज के अलग धर्म की वजह से मेरी मां परेशान हैं लेकिन पापा हमारे रिश्ते से खुश हैं.' 






आपको बता दें कि पवित्रा पुनिया और एजाज खान 'बिग बॉस 14' में नजदीक आए. हालांकि, पवित्रा 'बिग बॉस' के घर से काफी पहले ही बाहर हो गई थीं लेकिन दोनों का रिश्ता इससे कमजोर पड़ने की बजाय और मजबूत हो गया था. शो के बाद दोनों लगातार एक-दूसरे के साथ दिखाई दे रहे हैं.


यह भी पढ़ेंः Mansoor Ali Khan Pataudi का इस एक्ट्रेस के साथ था अफेयर, Sharmila Tagore से शादी के लिए तोड़ा था उसका दिल!