Nisha Noor Tragic Life: बात आज 80 के दशक की एक ऐसी एक्ट्रेस की जिसकी लाइफ किसी ट्रेजेडी से कम नहीं थी. जी हां, हम बात कर रहे हैं साउथ सिनेमा का चर्चित नाम रहीं निशा नूर (Nisha Noor) की जो अब हमारे बीच नहीं हैं. निशा ने भले ही फिल्मों में लीड रोल्स नहीं किए थे लेकिन अपनी खूबसूरती के चलते निशा ने खूब सुर्खियां बटोरीं थीं. आपको बता दें कि निशा अपने दौर के चर्चित एक्टर कमल हासन (Kamal Hassan) तक के साथ काम कर चुकी थीं. 18 सितंबर 1962 को तमिलनाडु के नागपट्टिनम के पास नागूर में जन्मीं निशा ने 1980 में आई फिल्म ‘मंगला नायागी’ से तमिल फिल्मों में कदम रखा था. निशा ने अपने फ़िल्मी करियर में करीब 12 तमिल और 5 मलयालम फिल्मों में काम किया था. आपको बता दें कि निशा की चर्चित फिल्मों में 1981 में आई ‘टिक टिक टिक’ थी जो कि सुपरहिट हुई थी. हालांकि, जल्द ही निशा की लाइफ एक ट्रेजेडी में बदलने वाली थी.
निशा को धीरे-धीरे फिल्मों में काम मिलना बंद हो गया था और बताया जाता है कि उनका इंडस्ट्री में बहुत शोषण भी हुआ था. इस बीच एक शख्स ने उन्हें देह व्यापार के दलदल में धकेल दिया था. काम नहीं होने और पेट की आग बुझाने के लिए निशा नूर ने भी खुद को देह व्यापार में झोंक दिया.
फिल्मों में आने से पहले Chitrangada Singh की हो चुकी थी शादी, 13 साल में हो गया था तलाक!