टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट नेहा पेंडसे ने 5 जनवरी को पुणे में शार्दुल बयस से शादी की थी. टीवी की अनीता भाभी यानी नेहा ने हाल ही में खुलासा किया कि शार्दुल ने दो बार तलाक लिया है और दोनों ही शादी से उनका एक बच्चा है. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस और उनके पति का अक्सर मजाक उड़ाया जाता है. नेहा और उनके पति दोनों ही ऑनलाइन ट्रोलिंग के शिकार होते रहते हैं.

नेहा पेंडसे कई बार अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के चलते ट्रोल हुईं हैं. नेहा पेंडसे सोशल मीडिया पर अपने फैन्स से जुड़े रहने के लिए आए दिन अपनी रील्स और फोटोज को शेयर करती रहती हैं.

एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि, ‘ये सब सिलसिला अभी भी रुका नहीं है.' नेहा कहती हैं, ''मुझे लगता है कि ये ट्रोलिंग कभी रुकेगी भी नहीं. लोग आपको एक दूसरे से जोड़कर ट्रोल करेंगे ही, हालांकि मैंने और मेरे पति ने ऐसे लोगों को इग्नोर करना सीख लिया है. मैं नहीं चाहती कि मैं और मेरे पति इन सब बातों पर कोई रिस्पॉन्स दें क्योंकि अगर हम रिस्पॉन्स भी देंगे तो लोग हमें ही ट्रोल करना शुरु कर देंगे.''

आपको बता दें, नेहा पेंडसे टीवी कॉमेडी शो भाबीजी घर पर हैं में गोरी मेम अनीता भाभी का किरदार निभाती हैं.