नई दिल्ली: एक्ट्रेस मोनी रॉय अपनी खूबसूरत फोटो को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. वे अपने फैंस के लिए लगातार सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करती रहती हैं. इस बार उन्होंने सिल्वर कलर की साड़ी में फोटो शेयर किया है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इस शानदार साड़ी को पहनकर मोनी ने कई फोटो कराए हैं. इतना ही नहीं उन्होंने अपनी हालिया पोस्ट में साड़ी के प्रति प्यार को जाहिर भी किया है.


इंस्टाग्राम पर फोटो किए शेयर


मौनी रॉय ने अपने इंस्टाग्राम पर सोमवार को 10 से अधिक फोटो शेयर किए. इसमें मौनी सिल्वर कलर की साड़ी में नजर आ रही है. उन्होंने इस साड़ी में कई पोज दिए हैं जो फैंस को खूब पसंद आ रहे हैं. इन फोटो में एक्ट्रेस ने खुद को साड़ी गर्ल बताया है. इन फोटो को चार लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. इतना ही नहीं हजारों लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की है.





सोशल साइट इंस्टाग्राम पर मौनी रॉय के डेढ़ करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वे लगातार सोशल साइट के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं. वे अब तक सैकड़ों फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर कर चुकी हैं जिन्हें करोड़ों लोग लाइक कर चुके हैं. उनकी खूबसूरत फोटो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं. उनके साड़ी के फोटो पर फैन खूब प्यार जता रहे हैं.