कोरोना संकट के दौरान हजारों मजदूरों व कामगारों के लिए मसीहा बने सोनू सूद अब भी जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. वे अक्सर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और अपने वीडियो और तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. फिलहाल सोनू सूद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सोनू रोटी बेलते हुए नजर आ रहे हैं.
सोनू ने खोला ढाबा
बता दें कि सोनू सूद ने रविवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में वह रोटी बनाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि सोनू पहले रोटी को बेलन से बेलते हैं और फिर उसको तंदूर में लगाकर कहते हैं, “मुझसे बेहतर कोई तंदूरी रोटी नहीं बनाता, खानी हो तो जल्दी आ जाओ.”
सोनू का ये ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस इस वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट्स कर रहे हैं. बता दें कि इससे पहले सोनू ने ट्वीटर पर सिलाई करते हुए की भी एक वीडियो शेयर की थी. इस वीडियो में टेलर बने सोनू सूद ने सिलाई मशीन चला रहे हैं और एक कपड़ा भी सिलते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, “ यहां मुफ्त में सिलाई की जाती है. पैंट की जगह निकर बन जाए, इसकी हमारी कोई गारंटी नहीं है.” इस वीडियो को भी फैंस ने काफी पसंद किया था और प्रतिक्रियाएं दी थी.