Shah Rukh Khan Trolled for Attending Nayanthara Vignesh Wedding: साउथ एक्ट्रेस नयनतारा और फिल्म निर्माता विग्नेश शिवन गुरुवार 9 जून 2022 को शादी के बंधन में बंधे. शादी चेन्नई के महाबलिपुरम में हुई, जिसमें परिवार के लोग और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए. नयनतारा और विग्नेश की इस हाई प्रोफाइल शादी में बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान भी शामिल हुए. उन्होंने अपने स्टाइल स्टेटमेंट से शादी की रौनक बढ़ा दी. लेकिन अब शाहरुख को शादी में शामिल होने को लेकर ट्रोल किया जा रहा है.

कोरोना से ठीक होने के बाद शाहरुख की पहली पब्लिक अपीयरेंसदरअसल हाल ही में शाहरुख खान कोविड पॉजिटिव हो गए थे. उनमें संक्रमण के हल्के लक्षण पाए गए थे, जिसके बाद उन्होंने अपना कोविड-19 टेस्ट कराया था जिसके बाद वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए. कोरोना से ठीक होने के बाद नयनतारा और विग्नेश की शादी में शाहरुख की ये पहली पब्लिक अपीयरेंस थी. सोशल मीडिया पर उन्हें इतनी जल्दी ठीक हो जाने को लेकर ट्रोल किया जा रहा है.

शाहरुख पर बरसे यूजर्सएक यूजर ने लिखा- '2 दिन पहले हुआ और रिकवर भी हो गया.' वहीं एक और ने लिखा- “कोविड हुआ था कि एसिडिटी 2 दिन में ही ठीक हो गया.” एक और यूजर्स ने तंज कसते हुए कहा-‘कोविड नहीं जुकाम था.’यहां देखिए ट्रोलर्स के कमेंट

शादी में शाहरुख के लुक ने खींचा सबका ध्याननयनतारा की शादी में शाहरुख ने बेज कलर की जैकेट और व्हाइट शर्ट के साथ डार्क कलर के ट्राउजर को टीमअप किया. ब्लैक सनग्लासेज के साथ शाहरुख ने अपने लुक को पूरा किया. शाहरुख के फैंस को उनका लुक काफी पसंद आया. लेकिन कुछ लोगों ने उनके जल्दी ठीक हो जाने को लेकर ट्रोल किया.

शाहरुख खान की फिल्मेंशाहरुख खान साउथ डायरेक्टर एटली की फिल्म ‘जवान’ में नजर आएंगे. इसमें उनके साथ नयनतारा स्क्रीन शेयर करेंगी. फिल्म 2 जून 2023  को रिलीज होगी. इसके अलावा शाहरुख ‘पठान’ और ‘धुनकी’ जैसी फिल्मों में भी दिखाई देंगे.

ये भी पढ़ें- Nayanthara Vignesh Shivan Wedding: नयनतारा-विग्नेश शिवन की शादी में शाहरुख खान ने लगाए चार चांद, इस लुक में आए नजर

Nayanthara Photos: विग्नेश शिवन की दुल्हन नयनतारा की देखें तस्वीरें, दिल जीत लेगी खूबसूरती