Actor R Madhavan Traveling Video: कोरोना काल ने लोगों की जिंदगियों को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है. आम जनता से लेकर फिल्मी सितारों तक सभी मुश्किल दौर का सामना कर रहे हैं. वहीं हमेशा चर्चा में रहने वाले बॉलीवुड एक्टर आर माधवन(Bollywood Actor R Madhavan) ने हाल ही में फ्लाइट में सफर करते समय अपनी जिंदगी का सबसे अलग और मनोरंजक लेकिन उदास कर देने वाला अनुभव लोगो के साथ साझा किया.
जी हां..आर माधवन ने अपनी लाइफ के सबसे अलग ट्रैवल एक्सपीरियंस को अपने इंस्टाग्राम अकांउट के जरिए लोगों के साथ साझा किया है. आर माधवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (R Madhavan Instagram Account) पर 4 वीडियो शेयर किए हैं. ये वीडियो 26 July को शूट किए गए थे, जब आर माधवन (Actor R Madhavan) शूटिंग के सिलसिले में ट्रैवल कर रहे थे.
आर माधवन (Actor R Madhavan) ने पूरी फ्लाइट में अकेले किया सफर
पहले वीडियो में माधवन ( R Madhavan) ने दिखाया कि पूरा प्लेन खाली है और ट्रैवल करने वाले वो अकेले शख्स हैं.
आर माधवन (Actor R Madhavan) को एयरपोर्ट पर नहीं दिखा कोई शख्स
आर माधवन (R Madhavan) ने अपनी अगली वीडियो में दिखाया कि एयरपोर्ट पर दूर-दूर तक भी कोई इंसान नहीं दिखाई दे रहा है. ये दृश्य अपने आप में ही काफी हैरान और उदास करने वाला था, जिसको खुद माधवन ने भी कहा है. वहीं माधवन (R Madhavan) ने अपने आखिरी वीडियो में बिजनेस क्लास लाउंज का नजारा दिखाया है. जहां उनके अलावा कोई दूसरा शख्स नहीं है. वहां इतना सन्नाटा है कि माधवन (R Madhavan) को ऐसा लगा कि जैसे वो कोई भूत बंगला है.
वहीं इसके साथ ही माधवन (R Madhavan) ने लिखा, "26 जुलाई 2021, मनोरंजक लेकिन दुखद. प्रार्थना कर रहा हूं कि यह जल्द से जल्द खत्म हो जाए, ताकि लोग अपनों से मिल सकें." #Amerikipandit दुबई में शूट."
यह भी पढ़ें
Saif Ali Khan की वजह से Rang De Basanti में Soha Ali Khan को किस करने से डर रहे थे R Madhavan
Raj Kundra Case: अब Shilpa Shetty को मिला R Madhwan का सपोर्ट, कहा - ‘हमारी दुआएं आपके साथ’