बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म कृष-4 (krrish 4) की तैयारियों में व्यस्त हैं. उनके फैंस भी उनकी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. फिल्म में ख़ास बात यह है कि ऋतिक डबल रोल प्ले करते नज़र आएंगे.
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) कृष-4 में हीरो और विलन दोनों भूमिकाओं में दिखेंगे. हालांकि फैंस को इस फिल्म के लिए अभी थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा. कृष-4 (krrish 4) की स्क्रिप्ट पर फिलहाल काम चल रहा है.


सूत्रों की मानें तो ऋतिक का सपना था कि वो डबल रोल यानी ब्लैक एंड व्हाइट किरदार निभाए. आखिरकार उनका ये सपना जल्द पूरा होने जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की टीम ने हमेशा की तरह कुछ अलग करने का फैसला किया. कृष 4 (krrish 4) को स्पेशल बनाने के लिए ऋतिक के नए अंदाज की शुरुआत होगी.


अंग्रेजी वेबसाइट स्पॉट बॉय के मुताबिक फिल्म कृष-4 (krrish 4) के लेखकों को कहा गया है कि वह फिल्म को इसी प्लाट के आधार पर लिखें. ऐसा पहली बार होगा जब दुनिया की किसी भी फिल्म में एक एक्टर सुपरहीरो और एक सुपरविलेन दोनों का किरदार प्ले करता नजर आएगा. ऋतिक रोशन के फैंस उनकी फिल्म कृष 4 (krrish 4) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब देखना होगा कि ये फिल्म फैन्स को कितना एंटरटेन करने में सफल रहती है.


एक सूत्र ने खुलासा किया था कि निर्देशक राकेश रोशन क्रिश 4 (krrish 4) में 2003 की फिल्म 'कोइ मिल गया' के कुछ हिस्सों को शामिल करने की योजना बना रहे थे.