दारा सिंह (Dara Singh) का जन्म 1928 को पंजाब में हुआ था. वो साल 1954 में कुश्ति के चैंपियन बन गए थे. उन्होंने साल 1959 में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन जॉर्ज गार्डीयांका को हराकर कॉमनवेल्थ में वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती थी. दरअसल, साल 1959 में न्यूजीलैंड के जॉन डिसिल्वा और जॉर्ज गार्जीयांका ने दारा सिंह (Dara Singh) को चुनौती दे दी थी. तब कोलकाता में हो रहे कॉमनवेल्थ में कुश्ती में दारा सिंह (Dara Singh) ने इन दोनों फिरंगियों को पछाड़ दिया था. इसके अलावा रांची में हुए एक मुकाबले में दारा सिंह ने किंग कॉन्ग को भी पछाड़ दिया था. उस वक्त किंग कॉन्ग 200 किलो के थे और दारा सिर्फ 130 किलो के. इसके बावजूद दारा सिंह ने किंग कॉन्ग को पटक दिया था.


बात करें दारा सिंह के एक्टिंग करियर की तो उन्होंने साल 1987 में मशहूर टीवी शो 'रामायण' में 'हनुमान जी' का किरदार निभाया था और दर्शकों से खूब वाह वाही लूटी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस वक्त दारा सिंह के इस किरदार को लोगों ने पसंद किया था कि असल जिंदगी में भी लोग उन्हें 'हनुमान जी' समझने लगे थे. जब भी लोगों से उनका आमना सामना होता था तो वो दारा सिंह के पैरों में गिर कर आशीर्वाद लेते थे.


वहीं, रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर ने एक बार अपने इंटरव्यू में बताया था कि जब रामायण सीरियल को बनाने की प्लानिंग चल रही थी तब उस वक्त रामानंद सागर के दिमाग में हनुमान जी के किरदार के लिए सिर्फ एक ही नाम था और वो था दारा सिंह का. हालांकि पहले वो इस किरदार के लिए राजी नहीं थे लेकिन बाद में रामानंद के समझाने पर वो मान गए थे.


यह भी पढ़ेंः


Arjun Kapoor को आज भी Janvhi Kapoor के 'भईया' कहने पर लगता है अजीब, खुद कही दिल की बात


घर का खाना खाकर खुद को शेप में रखती हैं, इतना सिंपल है Taapsee Pannu का डाइट रूटीन, आप भी करना चाहेंगी फॉलो?