सुशांत सिंह राजपूत केस के लिए सीबीआई जांच की मांग करने वाले लोगों में से एक नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का भी शामिल है. सुशांत के निधन के बाद से ही कंगना लगातार उनके केस में न्याय के लिए आवाज उठा रही हैं. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने भी सुशांत के केस की बागडोर सीबीआई के हाथों में सौंप दी है. अब इन सबके बीच बॉलीवुड एक्टर आदित्य पंचोली ने कंगना रनौत पर निशाना साधा है.

आदित्य पंचोली ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि- 'अब सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बारे में कंगना का सिद्धांत खत्म हो गया है, इसलिए उन्हें अपना पद्मश्री वापस कर देना चाहिए, जैसा कि वो कह चुकी हैं'. इसके अलावा आदित्य पंचोली ने कंगना रनौत के बारे में आगे बात करते हुए कहा कि- 'जिस थाली में खाना खाते हैं उसमें छेद नहीं किया करते. हम उनके बारे में और क्या बोल सकते हैं. कंगना के साथ हमारा मानहानि का केस भी चल रहा है'.

इसके अलावा आदित्या ने अपने बेटे सूरज पंचोली के नाम को सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जोड़ने पर भी बात की और कहा-'एक पागल इंसान ने पोस्ट किया और सभी बड़े मीडिया संस्थानों ने इस मुद्दे को उठाकर बड़ा बना दिया. सभी को इसके लिए जिम्मेदार होना होगा, हम कितने दर्द से गुजर रहे हैं. मैं सोशल मीडिया पर नहीं हूं लेकिन लोग सूरज को ट्रोल कर रहे हैं और बोल रहे हैं कि वो एक कातिल है. इसी वजह से सूरज ने अपने कमेंट्स बॉक्स को बंद किया.'