बॉलीवुड में नेपोटिज़्म और रेसिज़्म एक ऐसा मुद्दा है जिस पर सालों से चर्चा चली आ रही है. कुछ स्टार्स खुलकर इसका विरोध करते हैं तो कुछ इसे नकारते हैं. विरोध करने वाले स्टार्स में से एक एक्टर हैं नवाजु्द्दीन सिद्दीकी जिन्होंने हमेशा नेपोटिज़्म पर खुलकर बात की और कहा है कि इंडस्ट्री में परिवारवाद चलता है. हाल ही एबीपी आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2022 का हिस्सा बने नवाज़ ने फिर कहा कि बॉलीवुड में नोपिटोज़्म भी चलता है और रेसिज्म भी.


सेशन के दौरान एक सवाल के जवाब में नवाजुद्दीन ने कहा 'बॉलीवुड में नेपोटिज़्म तो है ही इसके साथ-साथ रेसिज्म भी है. मुझे एक काली एक्ट्रेस बताइए जो सुपरस्टार हो या स्टार हो. एक्टर तो मैं हूं...क्या काले लोग अच्छी एक्टिंग नहीं कर सकते? ये हमारी सुसाइटी में भी है और बॉलीवुड में भी है.मुझे एक एक्ट्रेस बात दीजिए जो काली हो.मैं तो अपनी ज़िद की वजह से स्टार हूं. बहुत सारी एक्ट्रेस में ऐसी जिद थी भी, लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए आपकी एक्टिंग में भी वो बात होनी चाहिए.'
 
'द कश्मीर फाइल्स' पर रिएक्ट...
एबीपी आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2022 में नवाज ने अपने करियर से लेकर अपनी सादगी और सपनों के घर तक पर खुलकर बात की. इस दौरान जब नवाजुद्दीन से जब 'द कश्मीर फाइल्स' से जुड़ा सवाल किया गया तो इन्होंने इस सवाल पर बिना एक सेकेंड का समय गवाएं जवाब दिया. एक्टर ने कहा, 'मैंने अभी तक 'द कश्मीर फाइल्स' नहीं देखी है, लेकिन मेरा मन है मैं देखूंगा और ज़रूर देखूंगा'. 


क्या इस फिल्म को लेकर बॉलीवुड बंटा हुआ है? इस सवाल के जवाब में नवाज़ ने कहा 'ये तो मुझे पता नहीं, लेकिन हर फिल्म को बनाने का हर निर्देशक का अपना नज़रिया होता है. उन्होंने अपने नज़रिए से फिल्म बनाई आगे भी निर्देशक अपने नज़रिए से फिल्म बनाएंगे. मैंने ये फिल्म नहीं देखी, लेकिन फिल्मों में कुछ चीज़ें जोड़ी भी जाती हैं. लेकिन जब ऐसे फिल्में निर्देशक बनाएंगे तो ज़ाहिर है फैक्ट चैक कर के बनाएंगे.'