पिछले डेढ़ साल में थिएटर्स बंद होने की वजह लोगों को रुझान ओटीटी की तरफ काफी बढ़ा है. बड़े-बड़े स्टार्स जो बड़े पर्दे के बड़े स्टार्स माने जाते हैं उन तक ने ओटीटी पर डेब्यू कर लिया और कुछ इस साल करने वाले हैं. ऐसे में ओटीटी की तरफ बढ़ते स्टार्स के इस रुझान पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने प्रतिक्रिया दी है. एबीपी आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2022 का हिस्सा बने नवाज़ ने स्टार्स के ओटीटी पर आने पर एतराज़ जताया. एक्टर ने साफ कहा कि 'सीरीज़ और फिल्मों पर इतना मोटा पैसा लगाकर प्रोड्यूसर्स ने इस धंधा बना दिया है'.


अपनी इस बात को आगे बढ़ाते हुए एक्टर ने कहा, 'ओटीटी पर अब बड़े-बड़े स्टार्स आ गए हैं. पहले ओटीटी हम लोगों से शुरू हुआ, अच्छा कॉन्टेंट बना.लोगों ने देखा उसको, बाद में ये बड़े-बड़े स्टार्स यहां आ गए. बड़े-बड़े प्रोडक्शन हाउस ओटीटी से पैसा खींच रहे हैं. 300 करोड़ ले रहे हैं और 40 करोड़ में सीरीज़ बना रहे हैं. मैं इसकी बुराई नहीं कर रहा,लेकिन हमारे यहां किसी चीज की शुरुआत बहुत अच्छी होती है और बाद में वो धंधा बन जाता है. वो लोग जाएं यहां से अब बस यही एक तरीका है. या बड़े-बड़े स्टार्स आएं ओटीटी पर तो उस स्टैंडर्ड की एक्टिंग भी करें, एक्टिंग वो वही कर रहे हैं.'

नेपोटिज्म पर दिया बयान...
समिट के दौरान एक सवाल के जवाब में नवाजुद्दीन ने कहा 'बॉलीवुड में नेपोटिज़्म तो है ही इसके साथ-साथ रेसिज्म भी है. मुझे एक काली एक्ट्रेस बताइए जो सुपरस्टार हो या स्टार हो. एक्टर तो मैं हूं...क्या काले लोग अच्छी एक्टिंग नहीं कर सकते? ये हमारी सुसाइटी में भी है और बॉलीवुड में भी है.मुझे एक एक्ट्रेस बात दीजिए जो काली हो.मैं तो अपनी ज़िद की वजह से स्टार हूं. बहुत सारी एक्ट्रेस में ऐसी जिद थी भी, लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए आपकी एक्टिंग में भी वो बात होनी चाहिए.'



ABP Ideas of India : बॉलीवुड के हाइएस्ट पेड एक्टर हैं नावज़ुद्दीन सिद्दीकी? बोले 'मैं एक्टर हूं स्टार जितने पैसे लेता हूं'