बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन और इलियाना डीक्रूज की फिल्म 'द बिग बुल' का टीजर रिलीज हो गया है. इसके साथ ही मेकर्स ने ये भी ऐलान किया है कि ये फिल्म 8 अप्रैल को हॉटस्टार डिजनी प्लस पर रिलीज होगी.
आज 32 सेकेंड का टीजर रिलीज हुआ है जिसमें अजय देवगन का वाइस ओवर है. इस फिल्म को अजय देवगन ही प्रोड्यूस कर रहे हैं.
टीजर देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये अभिषेक के फैंस को काफी पसंद आएगी.
अजय देवगन ने ही आज रिलीज डेट का ऐलान किया है. अजय देवगन ने डिजनी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर रिलीज होने जा रही इस फिल्म को लेकर लिखा, "बिग बुल.. सभी घोटालों की मां !!! 19 मार्च को ट्रेलर रिलीज होगा और बिग बुल 8 अप्रैल को रिलीज होगी."
कूकी गुलाटी द्वारा निर्देशित यह फिल्म कथित तौर पर 1992 के घोटाले के बारे में है.
बताया जा रहा है कि यह 1980 से 1990 के बीच के 10 साल के दौरान स्टॉकब्रोकर हर्षद मेहता द्वारा किए गए वित्तीय अपराधों पर बनी है. इससे पहले यह विषय पिछले साल हर्षद मेहता पर बनी लोकप्रिय वेब सीरीज 'स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी' में उठाया गया था.
यह भी पढ़ें- Sanjana Ganesan ने शादी में पहना सब्यसाची का लहंगा, पिंक सिल्क शेरवानी में Jasprit Bumrah भी जंचे, जानिए ब्राइडल लुक की पूरी डिटेल्स