‘द कपिल शर्मा शो’ में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द बिग बुल’ को प्रमोट करने पहुंचे अभिषेक बच्चन ने बड़ा खुलासा किया है. अभिषेक ने बताया कि पिछले साल उन्हें जब कोरोना हुआ था तब अजय देवगन ने उन्हें कॉल करके डांट लगाई थी. दरअसल, कपिल के शो में अभिषेक के साथ ही अजय देवगन, सोहम शाह और निकिता दत्ता, फिल्म ‘द बिग बुल’ को प्रमोट करने आए हुए थे.
यहां कपिल शर्मा ने अभिषेक और अजय देवगन को देखकर कहा कि, ‘आप दोनों बेहद फिट लग रहे हैं लॉक डाउन में जिम किया या घर के काम ज्यादा करने पड़ गए आपको ? इसके जवाब में अभिषेक बच्चन ने मुस्कुराते हुए कहा कि, ‘जी लॉक डाउन में कोरोना किया हम लोगों ने’. इसके बाद कपिल शर्मा ने अभिषेक से ही पूछा कि कोरोना होने के बाद अजय पाजी ने आपको फ़ोन भी किया था ? इसके जवाब में अभिषेक ने यह किस्सा सुनाते हुए कहा, ‘ हां मुझे कोरोना होने के बाद सबसे पहले अजय ने ही कॉल किया था और मुझे डांटते हुए बोले थे- ये क्या है, क्या हो गया, व्हाट इज गोइंग ऑन, ये तुम्हें कैसे हुआ. फिर मुझे लगा कि इसके पांच-छह दिन पहले यह मुझसे मिलने आए थे’.
अभिषेक के ऐसा कहते ही वहां मौजूद हर शख्स ठहाके मारकर हंसने लगा था. आपको बता दें कि ‘ द बिग बुल’ में अभिषेक बच्चन, सोहम शाह, निकिता दत्ता और इलियाना डि क्रूज़ मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म को अजय देवगन ने प्रोड्यूस किया है और यह फिल्म स्टॉक ब्रोकर हर्षद मेहता की लाइफ पर आधारित है.