बॉलीवुड स्टार्स का सोशल मीडिया पर ट्रोल होना कोई नई बात नहीं है. आए दिन कोई ना कोई सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार होता रहता है. इस बार नंबर अभिषेक बच्चन का आया जब एक ट्रोलर ने उन्हें एक ऐसी बात लिख दी जिसका एक्टर ने भी करारा जवाब देने में हिचकिचाहट नहीं दिखाई.



दरअसल,हुआ कुछ यूं कि अभिषेक ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'द बिग बुल' से जुड़ी एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इसी पोस्ट पर एक सोशल मीडिया यूजर ने उन्हें रिप्लाई करते हुए नाकाबिल बताने की कोशिश करते हुए लिखा, आप किसी चीज़ के काबिल नहीं हैं. आपकी सबसे अच्छी चीज़ है कि आपके पास एक बेहद खूबसूरत वाइफ है जिससे मैं जलता हूं और यहां तक कि आप अपनी पत्नी को भी डिजर्व नहीं करते.


इसपर अभिषेक ने ट्रोलर को करारा जवाब देते हुए लिखा, 'ओके आपके ओपिनियन के लिए धन्यवाद लेकिन बस मैं केवल ये बात जानना चाहता था कि आपने इतने सारे लोगों को टैग किया है तो आप किसके लिए ये बातें कह रहे हैं? इलियाना और निक्की तो शादीशुदा नहीं हैं और बाकी बचे मैं, अजय और सोहम..बाकी मैं डिज्नी का मैरिटल स्टेट्स आपको पूछकर बताता हूं.'


 


अभिषेक का ये रिप्लाई सुनकर ट्रोलर ने उस ट्वीट को ही डिलीट कर दिया और लोगों ने उसे जमकर ट्रोल किया. आपको बता दें कि जल्द ही अभिषेक स्टॉक ब्रोकर हर्षद मेहता की लाइफ पर बनी 'द बिग बुल' में नज़र आएंगे. इस फिल्म में अभिषेक हर्षद मेहता के किरदार में नज़र आएंगे.