टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति-12' हर रोज अपने प्रोमो या अपने कंटेस्टेंट को लेकर सुर्खियों में बना रहा है. पिछले एपिसोड में शो की शुरुआत कंटेस्टेंट अभिलाषा से हुई थी. शो के शुरु होते ही कंटेस्टेंट अभिलाषा काफी अच्छा खेल रही थी. एक के बाद एक सही जवाब देती भी दिखाई दे रही थी. अभिलाषा ने 12 लाख 40 हजार रुपए जीतकर शो को छोड़ना सही समझा. कंटेस्टेंट अभिलाषा एक फॉरेस्ट ऑफिसर हैं.





आपको बतो दें, कंटेस्टेंट अभिलाषा 25 लाख के सवाल पर रुक जाती हैं. अभिलाषा को 25 लाख के इस सवाल का सही जवाब नहीं पता था. उन्होंने आगे रिस्क न लेते हुए शो को छोड़ना सही समझा. क्या आपको इस सवाल का सही जवाब पता है? किस खिलाड़ी की आत्मकथा का शीर्षक 'टू हेल विद हॉकी' है? 1. कैप्टन रुप सिंह, 2. मेजर ध्यान चंद, 3. सैयद मुश्ताक अली, 4. असलम शेर खान. आपको बता दें, इस सवाल का सही जवाब है असलम शेर खान.





अभिलाषा एक फॉरेस्ट ऑफिसर हैं. अभिलाषा का मानना है कि वो अपने फॉरेस्ट ऑफिसर के रोल को पूरा करना चाहती हैं. वो इस प्रकृति के लिए बहुत कुछ करना चाहती हैं. अमिताभ बच्चन ने कहा कि, 'एक फुल स्टॉप कुछ देर के लिए हमारी गति को रोक सकता है, लेकिन हमारी प्रगति को नहीं. बड़ी तेजी से आगे बढ़ रही हैं मेरे सामने बैठी मैडम अभिलाषा.'