Kabhi Eid Kabhi Diwali: सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म कभी दिल कभी दिवाली (Kabhi Eid Kabhi Diwali) इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है. इस फिल्म में सलमान के साथ उनके जीजा आयुष शर्मा (Aayush Sharma) नजर आने वाले थे. इससे पहले दोनों फिल्म अंतिम में काम कर चुके हैं. अब रिपोर्ट्स की माने तो आयुष अब इस फिल्म में नजर नहीं आने वाले हैं. कभी ईद कभी दिवाली में आयुष सलमान के भाई का किरदार निभाने वाले थे मगर अब इस किरदार में जस्सी गिल या सिद्धार्थ निगम में से कोई नजर आएगा.


आयुष से पहले जहीर इकबाल ने इस फिल्म को छोड़ा था. हालांकि जहीर के फिल्म छोड़ने को लेकर मेकर्स ने कोई  ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया था. आयुष के फिल्म छोड़ने के पीछे का कारण डायरेक्टर फरहाद सामजी और उनके बीच क्रिएटिव मतभेद है. आयुष और फरहाद के बीच मतभेद दूर करने के लिए सलमान खान को बीच में आना पड़ा.


सलमान खान ने कहा छोड़ दो फिल्म
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान को आयुष और डायरेक्टर के बीच मतभेद सुलझाने के लिए बीच में आना पड़ा था. सूत्रों के मुताबिक सलमान जो फिल्म के प्रोड्यूसर हैं उन्होंने आयुष से कहा है कि अगर वह मतभेद नहीं सुलझा पा रहे हैं तो इसका बेस्ट ऑप्शन होगा कि वह फिल्म छोड़ दें. सलमान खान के समर्थन के बाद ही आयुष ने फिल्म छोड़ने का फैसला लिया है.


ये एक्टर कर सकते हैं रिप्लेस
रिपोर्ट्स की माने तो जस्सी गिल या सिद्धार्थ निगम आयुष शर्मा को रिप्लेस कर सकते हैं. अब देखना होगा कि दोनों में से कौन सलमान खान के भाई का किरदार निभाता फिल्म में नजर आएगा. कभी ईद कभी दिवाली में सलमान खान और पूजा हेगड़े लीड रोल में नजर आने वाले हैं.


ये भी पढ़ें: Kareena Kapoor Khan: एड शूट से सामने आई करीना कपूर खान की ये तस्वीर, सफेद शर्ट में लग रही कमाल


Prithviraj से लेकर Padmavat तक, करणी सेना के निशाने पर आईं बॉलीवुड की ये ब्लॉकबस्टर फिल्में