Anu Aggarwal Life Facts: बॉलीवुड में कई अभिनेत्रियां आईं और गईं. कुछ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो गईं तो कोई गुमनाम रह गईं. कुछ अभिनेत्रियां ऐसी भी हैं जो कि पहली फिल्म से रातोंरात स्टार बन गईं लेकिन इसके बाद वह लाइमलाइट से ऐसी दूर हुईं कि उनके बारे में कोई जानकारी ही नहीं मिल पाई. आज हम बात कर रहे हैं ऐसी ही अभिनेत्री की जिनका नाम अनु अग्रवाल (Anu Aggarwal) है.


अनु 21 साल की उम्र में बॉलीवुड में कदम रख चुकी थीं. उन्होंने फिल्म आशिकी (Aashiqui) से डेब्यू किया था. इस फिल्म से अनु को रातोंरात सफलता मिल गई थी और लोग उनपर फ़िदा हो गए थे. आलम यह था कि फिल्म रिलीज के बाद लोग एक ऑटोग्राफ के लिए घंटों उनके घर के बाहर लाइन में लगा करते थे. सबको लगा था कि अनु बॉलीवुड में कामयाबी की उड़ान उड़ेंगी लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.




एक घटना ने अनु की ज़िंदगी रातोंरात बदलकर रख दी. 1999 की बात है, अनु मुंबई में एक खतरनाक कार एक्सीडेंट की शिकार हो गईं जिससे उनकी ज़िंदगी का सबसे बुरा दौर शुरू हो गया. यह एक्सीडेंट इतना भयावह था कि अनु इससे मौत के मुंह में जा पहुंचीं. अनु इस एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. अनु तकरीबन 29 दिन तक मौत से जंग लड़ती रहीं. वह 29 दिन तक कोमा में रही थीं और इस वजह से उनकी याददाश्त भी चली गई थी.




एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल होने की वजह से अनु का चेहरा भी काफी खराब हो गया था. चार साल तक चले इलाज के बाद अनु की याददाश्त कुछ हद तक वापस आ पाई थी. इसके बाद अनु ने आध्यात्म का रास्ता अपनाया और योगा से जुड़ गईं. 2001 में उन्होंने संन्यास ले लिया और अपना सिर भी मुंडवा लिया था. इसके बाद अनु की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं. अनु अब झुग्गी झोपड़ी के बच्चों को योगा सिखाती हैं.  


Sidhu Moose Wala: कौन थे पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला? जिनकी दिन दहाड़े गोली मारकर कर दी गई हत्या


Anek Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला आयुष्मान खुराना की अनेक का जादू, दूसरे दिन की इतनी कमाई