Aashika Bhatia Then v/s Now: बचपन से अपनी अदाकारी का लोहा मनवाने वाली टीवी एक्ट्रेस आशिका भाटिया की फिटनेस जर्नी देख फैंस काफी हैरान रह गए. चंद महीनों में एक्ट्रेस ने अपना काफी वेट कम किया है. आप आशिका की पहले की और अब की तस्वीरें देख उनकी इस फिटनेस जर्नी का अंदाजा लगा सकते हैं. टिक टॉक से आशिका भाटिया की फैन फॉलोइंग में तगड़ा इजाफा देखने को मिला था. यहां तक की आशिका ने अपने हाथों में एक डबिंग ऐप का टैटू गुदवा लिया था. 2020 में  आशिका को अपनी तस्वीरों के चलते खूब ट्रोल होना पड़ा था. फैंस उनकी फिटनेस पर तरह तरह के कमेंट करते नजर आते थे. तो वही उनकी अब की तस्वीरों को देखेंगे तो आपके मुंह से सीधा यही निकलेगा- ये क्या अजूबा है...
 
बीते एक साल में आशिका के बदले लुक ने दर्शकों को उनका कायल बना दिया है.आप एक्ट्रेस का इंस्टाग्राम खंगालेंगे तो आप उनकी इस जर्नी से खुद ही रूबरू हो जाएंगे. आशिका ने टीवी से लेकर बॉलीवुड में भी अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया है. परवरिश सीरियल से मिली कामयाबी तो वहीं प्रेम रत्न धन पायो से एक्ट्रेस को मिली पहचान. इस फिल्म में आशिका ने सलमान खान की छोटी बहन का किरदार निभाया था.
एक्ट्रेस रोजाना अपनी तस्वीरों के चलते दर्शकों का दिल जीतती नजर आती हैं. पर उनकी फिटनेस जर्नी देख कई लोगों ने उनसे ये राज पूछा है. आशिका ने दर्शकों के सवालों का जवाब देते हुए बताया था कि ये अचानक ही हुआ है, बीच में मेरा कुछ खाने पीने का मन नहीं करता था लेकिन मैने सही वक्त पर इस आदत को सुधारा और अच्छी डाइट और रेगुलर एक्सरसाइज से अपना वेट कम किया.