आज सोशल मीडिया के दौर में सेलेब्स के साथ साथ स्टार किड्स भी खूब सुर्खियों में रहते हैं. लोग उनसे जुड़ी ख़बरें भी खूब चाव से पढ़ते हैं. तैमूर इसका जीता जागता उदाहरण है. लेकिन तैमूर के अलावा और भी स्टार किड्स हैं जो ख़बरों में छाए रहते हैं. उन्हीं में से एक हैं आराध्या बच्चन. अमिताभ बच्चन की पोती, ऐश्वर्य राय और अभिषेक बच्चन की लाडली. आराध्या के चर्चे भी पैपराज़ी के बीच आम है. खास बात ये है कि आराध्या अभी केवल 9 साल की ही हैं लेकिन वो जानती हैं कि वो कौन हैं, उन्हें इतनी अटेंशन क्यों मिलती है और इसे उन्हें कैसे हैंडल करना है. 


ऐश्वर्या राय को जाता है श्रेय


आराध्या के पिता अभिषेक बच्चन इसका श्रेय ऐश्वर्या राय को देते हैं. उनके मुताबिक वो ऐश्वर्या ही थीं जिन्होंने आराध्या के अंदर वो संस्कार भरे हैं, उन्हें ट्रेंड किया है कि वो कौन है और पब्लिकली उन्हें कैसे रहना है. ऐश्वर्या ने आराध्या जब छोटी थी तभी से इस पर काम किया और आज आराध्या पैपराज़ी की फेवरेट. वो काफी सभ्य तरीके से सबसे मिलती हैं. 




मम्मी-पापा की फैन हैं आराध्या


आराध्या जानती हैं कि उनके माता पिता बड़े सुपरस्टार हैं जो फिल्मों में काम करते हैं. वहीं आराध्या भी मम्मी - पापा की फिल्में बड़े चाव से देखती हैं. उन्हें दोनों की फिल्में देखना काफी पसंद भी है. ये तो थी आराध्या की बात...लेकिन अगर अभिषेक और ऐश्वर्या के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों ऐश्वर्या अपनी साउथ फिल्म को लेकर काफी चर्चाओं में हैं जिसमें वो डबल रोल निभाने जा रही हैं. वहीं अभिषेक इन दिनों बिग बुल को लेकर खूब तारीफ बंटोर रहे हैं.