नई दिल्ली: दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' और आम्रपाली दुबे की जोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री में काफी फेमस है. दोनों कई फिल्मों और वीडियो एल्बम में साथ काम कर चुके हैं. इस समय आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव का एक भोजपुरी गाना 'सामान चुनमुनिया' यूट्यूब पर धूम मचा रहा है. इस गाने को यूट्यूब पर एक करोड़ से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. गाने में दोनों की जबरदस्त रोमांटिक केमिस्ट्री दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है. गाने में आम्रपाली दुबे बेहतरीन डांस करती नजर आ रही हैं.
'सामान चुनमुनिया' गाने को इंदु सोनाली और निरहुआ ने गाया है. गाने के बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं और संगीत ओम झा ने दिया है. यह गाना फिल्म 'निरहुआ चलल ससुराल 2' का है. फिल्म में आम्रपाली दुबे, दिनेश लाल यादव, अवधेश मिश्रा, सुशील सिंह, मनोज टाइगर, अनूप मुख्य भूमिकाओं में हैं. बता दें कि दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे के गाने यूट्यूब पर काफी पसंद किए जाते हैं.
आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव कई सुपरहिट फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. जिसमें 'निरहुआ हिंदुस्तानी', 'वीर योद्धा महाबली', 'निरहुआ चलल ससुराल 2', 'दुल्हन गंगा पार के', 'निरहुआ हिंदुस्तानी 2', 'पटना जंक्शन' और 'निरहुआ रिक्शावाला 2' जैसी फिल्में शामिल हैं.
आम्रपाली दुबे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की काफी डिमांडिंग एक्ट्रेस हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स के साथ हमेशा जुड़ी रहती हैं. उनके बोल्ड फोटो और वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. आम्रपाली मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की रहने वाली हैं. आम्रपाली ने भोजपुरी फिल्मों में अपने करियर का आगाज साल 2014 में आई फिल्म 'निरहुआ रिक्शावाला' से किया.
ये भी पढ़ें: