बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने तुर्की की प्रथम महिला एमिन एर्दोआन से मुलाकात की. अभिनेता ‘लाल सिंह चड्ढा’ फिल्म की शूटिंग के लिए तुर्की में हैं. तुर्की के राष्ट्रपति की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार प्रथम महिला ने शनिवार को इस्तांबुल स्थित राष्ट्रपति आवास में अभिनेता से शनिवार को मुलाकात की. शनिवार को भारत का 74वां स्वतंत्रता दिवस भी था. हालांकि आमिर खान का ये अंदाज कुछ लोगों को पसंद नहीं आया और सोशल मीडिया पर इसके लिए उनके आलोचना भी हो रही है.

प्रथम महिला ने इस मुलाकात के बारे में ट्वीट भी किया. उन्होंने लिखा, ‘‘विश्व विख्यात भारतीय अभिनेता, फिल्मनिर्माता और निर्देशक आमिर खान से इस्तांबल में मिलकर मुझे बेहद खुशी हुई. मुझे यह जानकर खुशी हुई की वह अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग तुर्की के विभिन्न हिस्सों में पूरा करने के लिए आए हैं. मैं इसको लेकर आशान्वित हूं.’’

कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया, "इन्हें इंडिया में डर लगता है."

सुब्रमण्यम स्वामी ने तंज करते हुए ट्वीट किया, "यानी मैं सही साबित हुआ हूं कि आमिर ख़ान तीनों ख़ानों में से एक हैं."

पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने ट्वीट किया, "भारत के मित्र देश इसराइल के प्रधानमंत्री से मिलने के नाम पर आमिर ख़ान कन्नी काट गए थे. पर भारत के शत्रु देश तुर्की के राष्ट्रपति की पत्नी की मेज़बानी स्वीकार करने में उन्हें कोई हिचक नहीं हुई."

अभिनव खरे ने लिखा, "इसकी फ़िल्म रिलीज़ के वक्त ये तस्वीर याद रखना. हमारे पैसे को हमारे ख़िलाफ़ इस्तेमाल मत होने देना."

क्यों हो रहे हैं ट्रोल: 

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने का तुर्की ने विरोध किया था. हाल ही में हागिया सोफ़िया म्यूज़ियम को फिर मस्जिद बनाए जाने के फै़सले को लेकर तुर्की ने दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा था. एमीन अर्दोआन जिनसे आमिर ने मुलाक़ात की है वो हमेशा हिजाब पहनती हैं. तुर्की में हिजाब प्रतिबंधित था. हिजाब के साथ लड़कियां यूनिवर्सिटी नहीं जा सकती थीं. अर्दोआन की पत्नी हिजाब के कारण ही किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में नहीं जाती थीं. कुछ लोग आमिर को इस सोच से भी जोड़कर ट्रोल कर रहे हैं.

इसके साथ ही आमिर ख़ान भारत में असहिष्णुता को लेकर दिए अपने पुराने बयान की वजह से कई बार ट्रोल हुए हैं. पीके फ़िल्म में हिंदू धर्म का मज़ाक उड़ाए जाने का भी आमिर ख़ान पर आरोप लगता है.

वेबसाइट पर प्रकाशित बयान के अनुसार खान ने एर्दोआन को सामाजिक प्रतिबद्धताओं से जुड़े अपने कामों के बारे में बताया और प्रथम महिला ने उन्हें अपनी फिल्मों के माध्यम से सामाजिक मुद्दों को उठाने की बधाई दी.

विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘मिस्टर खान ने बताया कि वह अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढ़ा’ की शूटिंग तुर्की में पूरा करेंगे क्योंकि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से इसकी शूटिंग भारत में पूरी नहीं हो पाई. अभिनेता ने प्रथम महिला को फिल्म सेट पर आने का निमंत्रण भी दिया.’’

यह फिल्म अब क्रिसमस के मौके पर 2021 में रिलीज होगी. इस फिल्म में करीना कपूर भी हैं. यह फिल्म हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स की 1994 में आई फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ की आधिकारिक रीमेक है. पहले यह फिल्म इसी साल 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी.