भारत में कोरोना वायरस के चलते ज्यादातर बॉलीवुड की फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ की जा रही है. वहीं कई फिल्मों की रिलीज डेट को पोस्टपोन भी किया जा रहा है. इस बीच आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर खबर आई है कि ये फिल्म अब अगले साल 2021 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज की जाएगी. जबकि पहले फिल्म को इसी साल क्रिसमस पर रिलीज करने का प्लान था.
कई सालों से आमिर खान की फिल्मों को रिलीज क्रिसमस पर किया जाता है. क्रिसमस के दौरान रिलीज़ हुई उनकी सभी फिल्में बेहद सफल रही हैं, जिसमें 3 इडियट्स, पीके, धूम 3, दंगल फिल्में शामिल है. कोरोना वायरस महामारी के कारण बॉलीवुड के सभी बड़े अभिनेताओं को अपनी अपकमिंग फिल्मों की रिलीज तारीख बदलनी पड़ रही है. सलमान खान, अक्षय कुमार, रणबीर कपूर, अजय देवगन और रणवीर सिंह के बाद अब आमिर खान ने भी ये ऐलान कर दिया है कि वो अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की रिलीज डेट आधिकारिक तौर पर बदल रहे हैं.
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की रिलीज़ के लिए अगले क्रिसमस पर करने का प्लान बना रहे हैं. लाल सिंह चड्ढा को 2020 की क्रिसमस रिलीज़ के लिए तय किया गया था, लेकिन अब सूत्रों के मुताबिक इस फिल्म को 2021 की क्रिसमस में रिलीज़ किया जाएगा.
आमिर खान के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहें है. फिल्म में आमिर खान और करीना कपूर खान मुख्य भूमिका निभा रहे है, वही मोना सिंह एक महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आएंगी. वहीं आजकल आमिर खान टर्की में फिल्म की शूटिंग कर रहे है. ये फिल्म अतुल कुलकर्णी द्वारा अनुकूलित और अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित है और इस फिल्म का म्यूजिक प्रीतम ने दिया है.