Aamir Khan on Friendship with Salman Khan: बॉलीवुड एक्टर्स आमिर खान (Aamir Khan) और सलमान खान (Salman Khan) ने फिल्म 'अंदाज अपना-अपना' में एक साथ स्क्रीन शेयर की थी. रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म में आमिर और सलमान (Aamir and Salman Movies) की जोड़ी ने कमाल की एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया था. इसी फिल्म को लेकर आमिर खान (Aamir Khan) ने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया था. आमिर खान ने कहा कि जब उन्होंने सलमान खान (Salman Khan) के साथ काम किया तो उनका अनुभव काफी बुरा रहा था. वह सलमान के साथ काम करके खुश नहीं थे. 


बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) ने करण जौहर (Karan Johar) के शो कॉफी विद करण में किस्सा शेयर करते हुए बताया कि सलमान का पहला इंप्रेशन ज्यादा अच्छा नहीं था. उन्हें लगा था कि सलमान काफी रुखे स्वभाव के हैं. आमिर ने कहा था कि उन्हें सलमान (Salman Khan) पसंद नहीं आए थे. वह सलमान से दूर रहना चाहते थे.



 Rani Chatterjee Photos: भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने शेयर की वर्कआउट की ऐसी तस्वीरें कि फैन्स बोलें- Fitness Queen


आमिर खान (Aamir Khan) ने करण जौहर (Karan Johar) के शो में किस्सा शेयर करते हुए बताया सलमान (Salman Khan) उनकी जिंदगी में तब आए थे जब वह सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहे थे. साल 2002 में जब उनका पहला तलाक रीना दत्त (Reena Dutt) से हुआ था, तब वह काफी परेशान थे, सलमान ने तब दोस्ती का हाथ आगे बढ़ाया था.


आमिर खान (Aamir Khan) ने साथ ही अपनी दोस्ती को लेकर कहा कि सलमान (salman Khan) और मैनें तभी मुलाकात की और साथ बैठकर अपने बीच चीजों को ठीक किया. इसी के बाद दोनों के बीच सच्ची दोस्ती की शुरुआत हुई थी. आमिर खान और सलमान (Aamir Khan and Salman Khan Friendship) इसके बाद एक-दूसरे के फैमिली फंक्शन से लेकर प्राइवेट मौकों पर भी शामिल होते हैं. 


Tv Celebs Married To Foreigners: Aashka Goradia से Suchitra Pillai तक, इस सेलेब्स ने की है विदेशियों से शादी